Surya Rashi Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा गया गया है। माना जाता है कि जब भी किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति उच्च होती है तो उन लोगों के समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होती है। बता दें कि सूर्य देव इस समय गुरु बृहस्पति की राशि मीन में विराजमान हैं। सूर्य देव मीन राशि में 13 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 अप्रैल के बाद सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 13 मई तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से किन-किन राशियों को लाभ मिलेगा। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन बहुत ही लाभदायक रहेगा। बता दें कि मेष राशि वाले लोगों के समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें ऑफिस में सभी सहकर्मियों का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। ऑफिस के काम से कहीं दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। कार्य में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का गोचर बहुत ही शुभ साबित होगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है। धन कमाने के नए-नए मौके मिलेंगे। राजनीति में काम करने वाले लोगों को अगले माह यानी अप्रैल में कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। बड़े अधिकारियों का सहयोग भरपूर मिलेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे।