Surya Gochar In Kumbh Rashi 2026: नवग्रहों में पहला स्थान सूर्य को प्राप्त है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा का दर्जा भी दिया गया है. इसके अलावा सूर्य ग्रह यानी देवता व्यक्ति के आत्मबल, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता, सेहत, पिता से रिश्ता, सरकारी क्षेत्र, ऊर्जा, उच्च पद और प्रकाश आदि का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. जब हर महीने सूर्य ग्रह की चाल बदलती है तो मानव जीवन के इन पहलुओं में बदलाव आता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा फरवरी माह में 13 तारीख को सुबह 4 बजकर 14 मिनट के आसपास मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करते हुए प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 15 मार्च 2026 की सुबह करीब 1 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. चलिए जानते हैं सूर्य गोचर के दौरान मेष राशि, तुला राशि और मकर राशि वालों के जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में.
---विज्ञापन---
मेष राशि-
सूर्य गोचर से 13 फरवरी 2026 के बाद मेष राशि वालों के लिए सफलता के नए द्वार खुलेंगे. जहां कुछ लोगों को पैसों से जुड़े मामलों में तेजी देखने को मिलेगी, वहीं निवेश से भी लाभ मिलना शुरू होगा. इसके अलावा आपकी कुछ इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.
---विज्ञापन---
तुला राशि-
सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करना तुला राशि वालों के लिए खुशियों के नए दरवाजे खोलेगा. माता-पिता को संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में उत्पन्न परेशानियां दूर होंगी और एक बार फिर रिश्तों में प्यार व अपनापन बढ़ेगा. 13 फरवरी के बाद आपको अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में शनि लेंगे इस राशि वालों के रिश्तों की परीक्षा, सेहत को लेकर भी रहेंगे परेशान
मकर राशि-
मेष और तुला के अलावा मकर राशि वालों के लिए भी सूर्य का कुंभ राशि में गोचर करना शुभ रहेगा. जहां एक तरफ आपको अटके कामों में गति देखने को मिलेगी, वहीं आर्थिक समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. इसके अलावा आपको अपने आत्मविश्वास और सेहत दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.