Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Surya Gochar 2024: इन 3 राशियों पर जल्द टूटेगा दुखों का पहाड़! सूर्य ने किया गोचर

Surya Gochar: ग्रहों के राजा सूर्य ने गुरु बृहस्पति के नक्षत्र विशाखा में गोचर कर लिया है, जिसका प्रभाव आने वाले कुछ दिनों तक 12 राशियों पर पड़ेगा। लेकिन तीन राशियां ऐसी भी हैं, जिनके जातकों के ऊपर सूर्य के इस गोचर का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। चलिए जानते हैं उन्हीं राशियों के बारे में, जिनके जातकों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं।

सूर्य नक्षत्र गोचर 2024
Surya Gochar 2024: ज्योतिष में सूर्य देव को नवग्रहों का राजा माना गया है, जो मान-सम्मान, आत्मा, उच्च पद, नेतृत्व, यश, शक्ति और प्रसिद्धि के कारक ग्रह हैं। कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति होने से जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और कम समय में ही जीवन में बड़ा मुकाम हासिल होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, बीते दिन 6 नवंबर 2024 को ग्रहों के राजा सूर्य ने विशाखा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर गुरु बृहस्पति के नक्षत्र में सूर्य के गोचर करने से 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। जहां कुछ राशियों के जातकों की परेशानियां बढ़ेंगी, तो कुछ लोग मानसिक रूप से परेशान भी रहेंगे। 12 में से 3 राशियां ऐसी भी हैं, जिनके जातकों को सूर्य गोचर से सबसे ज्यादा परेशानी होगी। चलिए जानते हैं उन्हीं अनलकी राशियों के बारे में, जिनके जातकों के आने वाले कुछ दिन बेहद खराब रहेंगे।

मिथुन राशि

ग्रहों के राजा सूर्य का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना मिथुन राशि के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। छात्रों की पिता जी से बहस हो सकती है, जिसके कारण घर में आने वाले कुछ दिनों तक तनाव का माहौल रहेगा। जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें धन हानि हो सकती है। पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा न होने के कारण कारोबारियों की आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनके मान-सम्मान में गिरावट आएगी। वहीं जो लोग नया वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके पैसे चोरी हो सकते हैं। ये भी पढ़ें- Mars Transit 2024: दिवाली के बाद हुआ इन 3 राशियों का भाग्योदय, मंगल की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम!

तुला राशि

पति-पत्नी के बीच पुरानी बातों को लेकर बहस हो सकती है, जिसकी वजह से घर का माहौल खराब रहेगा। इसके अलावा बहनों के बीच आपसी प्यार बढ़ने की जगह मनमुटाव होने की संभावना है। नौकरीपेशा जातक इस समय किसी को उधार न दें। खासतौर पर अपने किसी दोस्त को पैसे उधार न दें। जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं, वो सोच-समझकर नई डील के पेपल साइन करें। अन्यथा भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है। बड़े-बुजुर्ग वाहन धीरे चलाएं। नहीं तो एक्सीडेंट हो सकता है।

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी नहीं रहेगा। आगामी दिनों में धन हानि होने से नौकरीपेशा जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। बने बनाए काम आपकी गलती व लापरवाही के कारण बिगड़ सकते हैं। जो लोग खुद वाहन चलाकर ऑफिस जाते हैं, उनका एक्सीडेंट हो सकता है। इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं। व्यापारियों को आने वाले कुछ दिनों के दौरान पैसों का लेनदेन करते समय ज्यादा सतर्क रहना होगा, नहीं तो घाटा हो सकता है। ये भी पढ़ें- Video: पैसों की कमी से 12 राशियों को मिलेगा छुटकारा! जानें सुखी जीवन के उपाय डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---