Surya Chandra Conjunction 2026: साल 2026 ग्रहों के राशि और नक्षत्र गोचर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. 2026 की शुरुआत में ही कई प्रभावशाली ग्रहों की युति बन रही है. इसमें ग्रहों के 'राजा' सूर्य और मन-माता के दाता 'चंद्र' की युति भी शामिल है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 2026 में पहली बार 18 जनवरी को सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह का मिलन होगा यानी वो युति बनाएंगे.
18 जनवरी 2026 को दोपहर में 4 बजे के आसपास चंद्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे, जबकि 14 जनवरी 2026 को दोपहर में 3 बजे के आसपास आत्मा, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता और शक्ति के दाता 'सूर्य' मकर राशि में गोचर करेंगे. चलिए जानते हैं किन 3 राशियों के जीवन में आ रही बाधाएं सूर्य-चंद्र की युति के सकारात्मक प्रभाव से दूर होंगी.
---विज्ञापन---
कर्क राशि
2026 में पहली बार मकर राशि में सूर्य-चंद्र की युति का बनना कर्क राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा. नौकरीपेशा जातक यदि मन लगाकर और पूरी ईमानदारी से काम करेंगे तो नए साल में सैलरी बढ़ सकती है. इसके अलावा आपके काम की तारीफ कंपनी का बॉस खुद कर सकता है. अविवाहित जातकों का रिश्ता उनके सोलमेट से जनवरी माह में तय हो सकता है. सेहत भी इस दौरान हर उम्र के जातकों की ठीक रहेगी. हालांकि, विवाहित जातकों को अपने रिश्ते में प्यार बनाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.
---विज्ञापन---
धनु राशि
सूर्य-चंद्र की युति के सकारात्मक प्रभाव से धनु राशि वालों के जीवन में बार-बार खुशी के पल आएंगे. साथ ही आप किसी बड़ी परेशानी में फंसने से बचेंगे. कामकाजी लोग यदि पूरी एकाग्रता से अपना कार्य करेंगे तो सफल होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा. जनवरी माह में विरोधियों को परास्त करने में धनु राशि के जातक सफल होंगे. विवाहित जातक अपने रिश्तों को सुधारने पर ध्यान देंगे तो स्थिति पहले जैसी अनुकूल हो जाएगी.
मकर राशि
मकर राशि में बनने वाली सूर्य-चंद्र की युति मकर राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. यदि ऑफिस में कोई कर्मचारी आपको परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा मिलेगा. साथ ही बॉस आपके काम की तारीफ उसके सामने करेंगे. वहीं, जिन लोगों का खुद का बिजनेस या दुकान है, उन्हें आर्थिक तंगी से कुछ समय के लिए मुक्ति मिलेगी. विवाहित जातकों की यदि किसी खास इंसान से बोलचाल बंद है तो बातचीत फिर से शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: 2026 के शुरू से पहले ये 3 राशियां होंगी मालामाल; बनेगी मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध की महायुति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.