February 2026 Rashifal: शुक्र और शनि वैदिक ज्योतिष के बेहद महत्वपूर्ण और शक्तिशाली ग्रह हैं. इनका योग, संयोग, दृष्टि और युति व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, फरवरी 2026 महीने की शुरुआत शुक्र-शनि के चालीसा योग से होगी. 1 फरवरी, 2026 जो शुक्र और शनि एक-दूसरे 40° की कोणीय दूरी पर स्थित होकर 'चत्वारविंशति योग' का निर्माण करेंगे. हिन्दी में इसे चालीसा योग और अंग्रेजी में नोवाइल ऐस्पेक्ट (Novile Aspect) कहते हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि शुक्र-शनि यह योग व्यक्ति को सुख पाने के लिए मेहनत और संयम सिखाता है. जीवन में स्थायी आनंद और सफलता के लिए यह योग धैर्य, अनुशासन और विवेक का संकेत देता है. यू तो इस योग का व्यापक असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 राशियों को इससे सबसे अधिक फायदा होने होने के योग हैं. आइए जानते है, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं, इनके जातकों को क्या-क्या लाभ होंगे?
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
फरवरी 2026 में वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि का चालीसा योग खास महत्व रखेगा. यह समय जीवन में स्थायी सुख और सफलता की ओर इशारा करता है. रिश्तों में मधुरता और समझ बढ़ेगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा. धन के मामलों में भी लाभ होने की संभावना है. इस योग के प्रभाव से आप अपने काम में धैर्य और संयम बनाए रखेंगे, जिससे लंबी अवधि के लिए स्थिर परिणाम मिलेंगे. कला और सृजनात्मक कार्यों में मन लगेगा और प्रयास सफल होंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Iron Ring Benefits: क्या लोहे का छल्ला कम करता है शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का असर, जानें पहनने के फायदे
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग नौकरी, व्यवसाय और स्वास्थ्य के मामलों में संतुलन लाएगा. मेहनत के परिणाम जल्दी दिखाई देंगे और आपके प्रयासों को सम्मान मिलेगा. पुराने परेशानियों से राहत मिलेगी और मानसिक शांति का अनुभव होगा. प्रेम और पारिवारिक संबंधों में सहयोग और समझ बढ़ेगी. संयम और विवेक के साथ निर्णय लेने पर वित्तीय मामलों में लाभ होगा. यह समय दीर्घकालिक स्थिरता और जीवन में संतुलित सुख पाने का संकेत देता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. करियर और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. जो योजनाएं लंबित थीं, उनके पूरे होने की संभावना है. संबंधों में सामंजस्य और मधुरता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में संतुलन आएगा और पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा. वित्तीय मामलों में लाभ होगा और बड़े निवेशों या निर्णयों में सफलता मिलेगी. संयम और मेहनत के साथ आप अपने लक्ष्यों को आसानी से हासिल कर पाएंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय अनुशासन और स्थिरता लेकर आएगा. कार्य और नौकरी में मेहनत का फल मिलेगा. पुराने तनाव और बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है. जीवन में दीर्घकालिक लाभ के लिए यह योग शुभ है. प्रेम और परिवार के मामलों में समझ और सहयोग बढ़ेगा. आपकी बुद्धि और विवेक के कारण महत्वपूर्ण निर्णय सफलता पूर्वक होंगे. संयम और धैर्य बनाए रखने से धन और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि होगी.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि के जातकों के लिए फरवरी 2026 का यह योग अवसरों और स्थिरता का समय लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और प्रयासों का उचित सम्मान होगा. रिश्तों में सहयोग और संतुलन आएगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी. वित्तीय मामलों में स्थिरता आएगी और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. संयम और विवेक के साथ आप अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: मन में जब भी आए नेगेटिव थॉट्स, याद करें नीम करोली बाबा की ये बातें; बुरे विचार हो जाएंगे छूमंतर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.