Shukra Gochar 2025 Rashifal: प्रेम, सुख, सौंदर्य और धन के दाता शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. शुक्र ग्रह 20 दिसंबर 2025, दिन शनिवार को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र ग्रह 20 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर ज्येष्ठा नक्षत्र से मूल नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. मूल नक्षत्र केतु ग्रह का नक्षत्र है. शुक्र इस नक्षत्र में 30 दिसंबर तक रहेंगे इसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे. शुक्र ग्रह के मूल नक्षत्र में प्रवेश करने से राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. यह नक्षत्र परिवर्तन 3 राशि जातकों के लिए शुभ होगा. चलिए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ
वृषभ राशि
शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन करना वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ होगा. शुक्र के इस गोचर से आपका पार्टनर के साथ रिश्ता गहरा होगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. आपकी लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. धन लाभ होगा. रोग और दोष से मुक्ति मिलेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Annapurna Jayanti 2025: कौन हैं भोजन की देवी मां अन्नपूर्णा? कैसे हुई उत्पत्ति जानें पौराणिक कथा
---विज्ञापन---
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर करना शुभ होगा. शुक्र का मूल नक्षत्र में प्रवेश करना तुला वालों का भाग्य जगाएगा. तुला राशि वालों को करियर में सफलता मिलेगी. व्यापार में मुनाफा मिलेगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की खुशी मिल सकती है.
मीन राशि
शुक्र ग्रह का मूल नक्षत्र में प्रवेश करना मीन राशि वालों के लिए शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा. आपको इस गोचर से सुख मिलेगा. सुख में वृद्धि होगी साथ ही आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होग. शुक्र गोचर के प्रभाव से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके वैवाहिक जीवन में प्यार और अपनापन बढ़ेंगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.