Shani Margi 2026 Rashifal: शनिदेव का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. वे न्याय और कर्म के देवता हैं, जो अच्छे-बुरे कर्मों का फल देते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र में वे कर्म, अनुशासन और धैर्य के ग्रह है, जो व्यक्ति के संघर्ष और सफलता दोनों में असर डालता है. एक साल में शनि कभी वक्री होते हैं, तो कभी वक्री. मार्गी शनि का ज्योतिष अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यही वह समय होता है, जब शनिदेव शुभ फल देते हैं, कठिन परिश्रम और अनुशासन से जीवन में स्थायित्व और सफलता दिलाते हैं.
द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि ग्रह 2026 में कुल 138 दिनों तक वक्री अवस्था में रहेंगे. उनकी वक्री अवधि 13 जुलाई से शुरू होकर 28 नवंबर तक रहेगी. यदि साल के 365 दिनों में से 138 दिन को निकाल दें, तो कुल 227 दिन शेष रहते हैं, जिसमें शनि देव मार्गी अवस्था में रहेंगे यानी सीधी चाल चलेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि कर्मफल दाता शनि साल 2026 में 3 राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और इनके जातकों के जीवन में क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 में वैष्णो देवी समेत खासे रूप से चर्चित रहे देश के ये 5 बड़े और प्रसिद्ध मंदिर
---विज्ञापन---
मेष राशि
2026 में मार्गी शनि मेष राशि वालों के लिए राहत लेकर आएंगे. अब तक जो बाधाएं, देरी और तनाव थे, वे धीरे-धीरे कम होंगे. करियर या काम‑धंधे में स्थिरता और नए अवसर मिल सकते हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती आएगी, और प्रयासों का फल मिलना शुरू होगा. स्वास्थ्य के मामले में सुधार होगा, नियमित दिनचर्या और संतुलित आहार लाभकारी रहेगा. पुराने विवाद या गलतफहमियां धीरे-धीरे दूर होंगी और पारिवारिक वातावरण बेहतर होगा. लंबी अवधि के निवेश या संपत्ति में लाभ के योग बन सकते हैं. नए कौशल सीखने और शिक्षा में प्रगति के अवसर मिलेंगे.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए यह समय विशेष रूप से शुभ रहेगा. मार्गी शनि का प्रभाव आपके लक्ष्यों को गति देगा. काम, व्यापार या धन‑संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ के योग बनेंगे. यदि आपने पहले से कोई योजना चल रही है तो उसे सफल होने का अच्छा अवसर मिलेगा. यात्रा या नए प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की संभावना रहेगी. परिवार और दोस्तों के साथ संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. मानसिक तनाव कम होगा और निर्णय लेने में स्पष्टता आएगी. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने से लाभ मिलेगा, विशेषकर पुराने रोगों से राहत मिल सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लिए भी 2026 में मार्गी शनि आशा और समृद्धि लेकर आएंगे. पिछले समय के संघर्ष और अस्थिरता के बाद अब स्थिरता आएगी. आर्थिक स्थिति सुधार सकती है, परिवार या घर‑परिवार में सुधार दिख सकता है. मेहनत और संयम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ेगा. लंबे समय से रुके हुए कामों में सफलता मिलने के योग बनेंगे. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने से मानसिक और शारीरिक लाभ मिलेगा. परिवार और बच्चों से जुड़ी खुशियां और सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: प्रेमानंद महाराज से स्वामी रामभद्राचार्य तक, साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चित रहे ये 5 संत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।