मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शनि का मार्गी होना मेष राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। दरअसल शनि के मार्गी अवस्था में आने से मेष राशि वालों में सबसे बड़ा बदलाव उनके स्वभाव में होगा। शनि मार्गी के परिणामस्वरूप क्रोध में कुछ हद तक कमी आएगी और स्वभाव में निखार नजर आएगा। इसके अलावा शनि का गोचर इस राशि के लिए बिजनेस के दृष्टिकोण से भी शुभ है। शनि मार्गी की अवधि में बिजनेस में खूब मुनाफा प्राप्त होगा। निवेश करने वालों को इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में परिवर्तन के लिए भी यह समय शुभ रहेगा।वृषभ राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि का मार्गी होना वृषभ राशि के लिए अनुकूल रहने वाला है। शनि मार्गी की पूरी अवधि में नौकरी में खास सकारात्मक परिवर्तन और बिजनेस में खूब आर्थिक तरक्की देखने को मिलेगी। कार्यस्थल पर कार्यों में मन लेगेगा। अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन खुशहाल और सेहत अच्छी बनी रहेगी। जॉब में प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है। आकस्मिक रूप से धन की प्राप्ति होगी। निवेश से लाभ कमा सकते हैं।कन्या राशि
शनि मार्गी के बाद कन्या राशि से जुड़े जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। इस दौरान लक्ष्य को प्राप्त करना अपेक्षाकृत आसान होगा, क्योंकि शनि देव की कृपा प्राप्त होगी। रोजगार में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं। मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस में तरक्की के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में कार्यस्थल पर दूसरों का साथ मिलेगा। किसी महिला मित्र से अचानक धन लाभ हो सकता है। कार्यों को लेकर मन में चल रही दुविधा खत्म होगी। यह भी पढ़ें: Venus Transit: शुक्र का हुआ कन्या राशि में गोचर, 5 राशियों के लिए शुभतुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए 4 नवंबर को होने वाला शनि का राशि परिवर्तन बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल शनि मार्गी की अवस्था में तुला राशि के जुड़े जातकों को कारोबार और नौकरी में विशेष लाभ प्राप्त होगा। अप्रत्याशित धन लाभ होगा। नौकरीपेशा वाले जातकों को प्रमोशन का शुभ समाचार या किसी प्रकार का बोनस मिल सकता है। दांपत्य जीवन में लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। कुल मिलाकर शनि का यह गोचर शुभ और लाभकारी रहने वाला है।धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनि राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना किसी वरदान से कम नहीं है। इस दौरान जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में नई जिम्मेदारी के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ सकती है। हालांकि नौकरी के सिलसिले में दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती है। बिजनेस में इस दौरान खूब विस्तार करेंगे। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। इस दौरान फिजूलखर्ची से बहुत हद तक बचे रहेंगे। यह भी पढ़ें: Anger Zodiac Signs: भयानक होता है 4 राशि वालों का गुस्सा, क्रोध की वजह से रिश्ते भी हो जाते हैं नष्ट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।