Saptahik Rashifal, 16 to 22 Jan 2023 : आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब।
इस सप्ताह (Saptahik Rashifal) गोचर ग्रहों में राहु मेष राशि में, मंगल वृष राशि में, केतु तुला राशि में, बुध धनुराशि में, सूर्य मकर राशि में, शुक्र और शनि भी मकर राशि में, गुरु मीन राशि में चलित रहेंगे। 17 जनवरी को शुक्र ग्रह घनिष्ठ नक्षत्र तथा शनि ग्रह धनिष्ठा नक्षत्र के तीसरे चरण तथा 17 जनवरी को शनि ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश लेगा। 18 जनवरी को बुध ग्रह मार्गी होगा तथा 22 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश लेगा। शिशिर ऋतु तथा सूर्य उत्तरायण रहेगा।
दरअसल हमारे जीवन में राशि के हिसाब से दिन, महीना और साल की तरह सप्ताह का भी खास असर पड़ता है। सप्ताह में सात दिन होते हैं, ऐसे ग्रहों की दशा और गोजर बदलने की प्रबल संभावना रही है। इन ग्रहों के कारण नौकरी, बिजनेस, सेहत, लेन-देन, निवेश और प्रॉपर्टी संबंधी बड़े फैसले और बदलावा भी होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लोगों के जीवन पर इसका प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
ऐसा रहेगा इस सप्ताह का राशिफल (Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन। इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal, 16 to 22 Jan 2023) लेकर आए हैं।
ये सप्ताह सभी राशि वालों के लिए किस तरह का रहने वाला है, आइये जानते हैं...
मेष राशि (Mesh Saptahik Rashifal)
मेष लग्न वाले जातकों का व्यापार-व्यवसाय के साथ-साथ पार्टनरशिप बिजनेस में भी लाभ रहेगा। विदेश व्यापार में लाभ होगा हो सकता है। शुरुआत में थोड़ी रुकावट आएगी लेकिन फिर भी सफलता मिलेगी। दांपत्य सुख में थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन कुल मिलाकर ठीक रहेगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। प्यार और रोमांस में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा।
वृष राशि (Vrishabh Saptahik Rashifal)
वृष लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा लाभ होगा। इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से भी लाभ होगा। सेवा में जो जातक हैं उनका स्थान परिवर्तन हो सकता है। घर में तनाव होने की संभावना रहेगी। जातक की संतान को अथवा स्वयं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने का योग बनता दिख रहा है। घर में सुख शांति और लाभ होगा। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा का भी योग बन रहा है। प्यार तथा रोमांस में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा।
मिथुन राशि (Mithun Saptahik Rashifal)
मिथुन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा और लाभ भी होगा। विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ नहीं होगा। जातक के मित्रगण धोखा देने का प्रयास करेंगे। सेवा में जो जातक हैं उनका खर्चा अधिक होगा। जातक अथवा संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी। प्यार और रोमांस में भी धोखा होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
कर्क राशि (Kark Saptahik Rashifal)
कर्क लग्न वालों को व्यापार तथा व्यवसाय में लाभ की जगह हानि होगी। साथ ही विनियोग और प्रतिभूति में भी अधिक लाभ नहीं होगा। इस सप्ताह जातक के संतान को लाभ होगा। रोमांस और प्यार के प्रति आकर्षण होगा। जातक के घर में सुख शांति का माहौल नहीं होगा। माता के कारण थोड़ी है समस्या रहेगी, लेकिन पिता अच्छी सहायता करेंगे। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
सिंह राशि (Singh Saptahik Rashifal)
सिंह लग्न वाले को व्यापार तथा व्यवसाय से अधिक लाभ नहीं होगा तथा विनियोग और प्रतिभूति से हैं लाभ हो सकता है।। इन जातकों को पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनेंगे घर में सुख शांति होगी और संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी और कोई समस्या नही होगी तथा प्यार और रोमांस मैं सफलता मिलेगी जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या राशि (Kanya Saptahik Rashifal)
कन्या लग्न वाले को व्यापार तथा व्यवसाय में लाभ होगा। विनियोग खबर तथा प्रतिभूति से लाभ होगा। साझेदारी अथवा पार्टनरशिप में लाभ के योग बनेंगे। दांपत्य सुख मिलेगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। प्यार तथा रोमांस में कोई समस्या नहीं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी में जो हैं उनको प्रमोशन मिल सकता है।
तुला राशि (Tula Saptahik Rashifal)
तुला वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ होगा। पार्टनरशिप में हानि हो सकती। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। प्यार और रोमांस में भी सफल रहेंगे। दांपत्य जीवन में सुख शांति का अभाव रहेगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Saptahik Rashifal)
वृश्चिक लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय सामान्य चलेगा जबकि सामान्य लाभ होगा। इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से फायदा होगा। विदेश यात्रा का भी योग बनता है। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। प्यार और रोमांस में भी सफल रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
धनु राशि (Dhanu Saptahik Rashifal)
धनु लग्न वाले को व्यापार तथा व्यवसाय मैं लाभ होगा तथा सफलता मिलेगी इनको विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ नहीं होगा जबकि पार्टनरशिप में लाभ होगा। नौकरी वालों को जो बेल्ट की नौकरी करते हैं उनको अच्छा पद प्राप्त होगा उतरौला आपका प्रमोशन होने का योग बनेगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षा तथा अन्य परीक्षा में परेशानी आ सकते हैं। प्यार तथा रोमांस में परेशानी रहेगी जबकि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर राशि (Makar Saptahik Rashifal)
मकर लग्न वाले का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा कुछ ग्राहकों से परेशानी हो सकती है इनको विनियोग तोता प्रतिभूति से लाभ होगा संतान को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं है। जातक का स्वास्थ्यअच्छा रहेगा इस सप्ताह के अंत में यात्रा का योग बनता है।
कुंभ राशि (Kumbh Saptahik Rashifal)
कुंभ लग्न वालों का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा सामान्य लाभ होगा जबकि विनियोग तथा प्रतिभूति से इनको लाभ होगा तथा विदेशी व्यापार से भी फायदा होगा धार्मिक स्थलों के यात्रा का योग बनेगा तथा धर्म के प्
रति आस्था बढ़ेगी । संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी सफल रहेंगे। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मीन राशि (Meen Saptahik Rashifal)
मीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय इस सप्ताह बढ़ेगा तथा लाभ होगा इनको विदेश से व्यापार से भी अधिक फायदा होगा। सप्ताह के शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है अर्थात मानहानि होने का भय बना रहेगा। अथवा शारीरिक चोट भी लगने का योग बनेगा । भाई बंधु मैं अच्छा संबंध अथवा परस्पर सहयोग रहेगा। संतान को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनता है लेकिन प्यार और रोमांस में थोड़ी बाधा रहेगी जबकि जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नौकरी वालों को भी फायदा होगा अर्थात कोई नई जिम्मेदारी दी जा का योग बनेगा।