धनु राशि के लिए खास रहेगा जून-जुलाई, जानें 2024 का पूरा लव राशिफल
Sagittarius Love Horoscope 2024 Hindi: राशिफल 2024 के मुताबिक इस साल धनु राशि वालों की लव लाइफ खास रहने वाली है। कुंडली में शुक्र की मौजूदगी से रिलेशनशिप में रोमांस बना रहेगा। जून-जुलाई का समय अत्यधिक खास रहेगा। हालांकि कुंडली में मंगल की विशेष स्थिति से गुस्सा आएगा, लेकिन आपको इस पर नियंत्रण रखना होगा। सितंबर माह में लव लाइफ में खुशहाली देखी जा सकती है। इस दौरान पार्टनर के साथ अच्छी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। आगे लव लाइफ के बारे में विस्तार से जानिए।
लव राशिफल 2024 के अनुसार, धनु राशि वालों के लिए नए साल का आरंभ अनुकूल रहने वाला है। दरअसल कुंडली में गुरु ग्रह पांचवें भाव में रहेंगे। जिसके परिणामस्वरूप लव लाइफ में संतुलन बना रहेगा। हालांकि साल के शुरुआत में कुंडली में मंगल की मौजूदगी से क्रोध बढ़ेगा। जिससे आपके व्यवहार में परिवर्तन देखा जा सकता है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल तक का समय अच्छा रहेगा। इस दौरान बुध और शुक्र देव की कृपा से लव लाइफ में खुशहाली रहेगी।
शनि जब कुंडली के पांचवें घर (भाव) मौजूद रहेंगे तो लव लाइफ में कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस साल की पहली छमाही लव लाइफ के लिए मंगलकारी रहेगा, क्योंकि बृहस्पति ग्रह की मौजूदगी कुंडली के 5वें भाव में रहेगी। अप्रैल से मई की अवधि में शुक्र देव की कृपा से लव लाइफ में आनंद और रोमांस का अनुभव करेंगे। इस दौरान आपकी कुंडली के पांचवें भाव में शुक्र ग्रह मौजूद रहेगा।
राशिफल 2024 के अनुसार, 1 जून से 12 जुलाई तक की अवधि लव लाइफ के लिए खास रहेगी। यह समय आपके लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के बेहद करीब पाएंगे। साथ ही आनंद भी प्राप्त करेंगे। इतना ही नहीं, लव लाइफ को और भी मजबूत बनाने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। हालांकि इसके बाद कुछ समय के लिए आपकी लव लाइफ में तनाव भी आ सकता है।
ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, सितंबर का महीना लव लाइफ के लिए खास रहेगा। दरअसल इस महीने में लव लाइफ में फिर से खुशहाली नजर आएगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इस दौरान लव पार्टनर के साथ क्वलिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इसके बाद फिर नवंबर और दिसंबर लव लाइफ को लेकर सामान्य रहेगा।
यह भी पढ़ें: आएंगे पार्टनर के करीब या बढ़ेगी दूरी? पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.