Ram Lala Pran Pratishtha Diwas 2026: रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस 2026 पूरे देश में भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. यह पावन दिन गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को पड़ेगा. इस दिन अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी. वर्ष 2026 में यह दिवस गुरुवार को आ रहा है, जिसे शास्त्रों में गुरु तत्व से जोड़ा गया है. गुरु को ज्ञान, धर्म, मर्यादा और सही मार्ग दिखाने वाला माना जाता है.
मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर चुके हैं. उत्तरायण सूर्य को शुभता, उन्नति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. गुरु तत्व, उत्तरायण सूर्य और शुभ संवत का एक साथ आना इस दिन को और भी पवित्र और मंगलकारी बना रहा है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन के अनुसार, इन शुभ योगों का विशेष प्रभाव राशियों पर पड़ेगा. खासतौर पर 5 राशियों को इस दिन बड़ा लाभ मिल सकता है. राम कृपा से इनके कामकाज में चहुंमुखी फायदा होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
मेष राशि
रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मेष राशि वालों के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं. गुरु तत्व के प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुके हुए काम आगे बढ़ सकते हैं. नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ेगी और अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे. व्यापार में नए अवसर मिल सकते हैं. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और परिवार का सहयोग मिलेगा.
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लिए यह दिन आर्थिक रूप से लाभकारी रह सकता है. धन से जुड़े फैसले आपके पक्ष में जा सकते हैं. निवेश या बचत से जुड़े प्रयास सफल होंगे. सूर्य उत्तरायण होने से जीवन में स्थिरता आएगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. किसी पुराने तनाव से राहत मिलने के योग हैं.
यह भी पढ़ें: Iron Ring Benefits: क्या लोहे का छल्ला कम करता है शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या का असर, जानें पहनने के फायदे
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए राम कृपा का विशेष प्रभाव रहेगा. संवाद और संपर्क से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी बदलने या प्रमोशन की संभावना बन सकती है. व्यापार में नई डील फाइनल हो सकती है. मानसिक उलझनें दूर होंगी. आत्मविश्वास के साथ लिए गए फैसले लाभ देंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए यह दिन मेहनत का फल दिलाने वाला रहेगा. लंबे समय से किए गए प्रयास रंग ला सकते हैं. गुरु तत्व से सोच स्पष्ट होगी. करियर में स्थिरता आएगी और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. धार्मिक या सेवा कार्यों से मन को शांति मिलेगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों पर रामलला की विशेष कृपा बनी रहेगी. यह समय भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत करेगा. मन शांत रहेगा और नकारात्मकता कम होगी. नौकरी और व्यवसाय में नए रास्ते खुल सकते हैं. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से कई काम सहज रूप से पूरे होंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.