TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Planetary War 2026: ग्रह-युद्ध के कारण बदनाम रहेगा जनवरी 2026, 3 ग्रहों की भागीदारी हर किसी के लिए भारी, जानें अपनी राशि पर असर

Planetary War 2026: जनवरी 2026 का महीना ग्रहों के गोचर का एक बेहद खास महीना है, जिसमें 3 ग्रहों के बीच संघर्ष और युद्ध की स्थिति बन रही है, जिसे शुभ नहीं मानां जाता है. यह समय सभी राशियों के लिए सतर्क रहने का समय होता है. आइए जानते हैं, इस ग्रह-युद्ध का किस राशि पर क्या असर होगा?

Planetary War 2026: ज्योतिष सिद्धांत के अनुसार, ग्रह-युद्ध तब होता है, जब दो या दो से अधिक ग्रह किसी एक ही राशि में बहुत नज़दीक होकर बैठे हों और उनकी शक्ति बराबर हो. सामान्य भाषा में इसे ग्रहों की टक्कर भी कहते हैं. यह ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है, क्योंकि इससे ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा का अत्यधिक ह्रास होता है, जिससे वे शुभ फल देने में सक्षम नहीं होते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में 3 ग्रह-युद्ध होने वाले हैं, जो सभी राशियों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति ला सकता है.

क्रम ग्रह-युद्ध तिथि और समय अवधि
1 शुक्र–मंगल  युद्ध  6 जनवरी 08:19 AM – 10 जनवरी 09:13 AM लगभग 4 दिन
2 बुध–मंगल युद्ध  18 जनवरी 04:25 AM – 18 जनवरी 07:38 PM लगभग 1 दिन
3 बुध–शुक्र युद्ध  28 जनवरी 07:25 AM – 31 जनवरी 06:30 AM लगभग 2.5 दिन

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस ग्रह युद्ध का असर सभी राशि वालों पर व्यापक रूप से होगा. यह समय मानसिक उलझन और अस्थिरता ला सकता है, इसलिए इस दौरान अनावश्यक विवाद और झगड़े टालें. यात्रा, निवेश और नए कामों में सतर्क रहें. लेकिन, ध्यान, पूजा या मंत्र जाप करने से राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं, इन 3 ग्रहों के युद्ध का किस राशि पर होगा क्या असर?

---विज्ञापन---

जनवरी 2026 ग्रह-युद्ध का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

जनवरी 2026 में ग्रह-युद्ध का असर मेष राशि वालों पर सक्रिय रहेगा. कामकाज में थोड़ी बाधाएं आ सकती हैं. घर और परिवार में तनाव का माहौल बन सकता है. विशेष रूप से 6 से 10 जनवरी के बीच वैवाहिक और व्यक्तिगत संबंधों में धैर्य रखना जरूरी है. यात्रा या निवेश में जल्दबाजी से बचें. मानसिक तनाव को कम करने के लिए ध्यान या योग करना लाभकारी रहेगा.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए यह समय सोच-समझकर कदम उठाने का रहेगा. धन और संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें. मित्र और सहकर्मियों के साथ संबंधों में छोटी-छोटी अनबन हो सकती है. 18 जनवरी को बुध और मंगल के प्रभाव से वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी है. कला, सौंदर्य और प्रेम संबंधों में उलझन हो सकती है. ध्यान और पूजा से मन को शांति मिलेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जनवरी में मानसिक रूप से थोड़े दबाव में रह सकते हैं. बुध और शुक्र के युद्ध के कारण संचार और बातचीत में गलतफहमियां हो सकती हैं. घर और कार्यस्थल पर तालमेल बनाए रखना आवश्यक है. अचानक निर्णय लेने से बचें. यात्रा और निवेश में सतर्कता रखें. ध्यान और मंत्र जाप से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह समय निजी और पारिवारिक जीवन में चुनौतीपूर्ण रहेगा. वैवाहिक रिश्तों में समझदारी और धैर्य आवश्यक है. धन या संपत्ति के मामलों में जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है. 28 जनवरी के बाद बुध और शुक्र का युद्ध प्रेम और सौंदर्य से जुड़े मामलों को प्रभावित कर सकता है. दिनचर्या में ध्यान और साधना से मन को स्थिरता मिलेगी.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह समय कार्य और करियर में थोड़ा संघर्ष लेकर आएगा. घर और परिवार में भावनात्मक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. यात्रा और नए प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले योजना बनाना आवश्यक है. 6 से 10 जनवरी के बीच शुक्र और मंगल का युद्ध तनाव बढ़ा सकता है. ध्यान और मंत्र जाप से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2026 Rashifal: 15 जनवरी तक इन 3 राशि वालों के पास पैसा-ही-पैसा, बुध ने बदली चाल, पूरी होगी मन की बात

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए जनवरी चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन संयम और समझदारी से काम लिया जा सकता है. व्यापार और नौकरी में विरोधी परिस्थितियां सामने आ सकती हैं. 18 जनवरी को बुध और मंगल का युद्ध संचार और बातचीत में भ्रम ला सकता है. मित्रों और सहकर्मियों के साथ विवाद टालें. ध्यान और पूजा करने से मन शांत रहेगा और ऊर्जा बढ़ेगी.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए जनवरी 2026 में ग्रह-युद्ध के कारण निर्णय और सोच में उलझन बढ़ सकती है. रिश्तों और प्रेम जीवन में विवाद या असमझदारी हो सकती है. 28 जनवरी से बुध और शुक्र का युद्ध मित्रता और सौंदर्य से जुड़े मामलों को प्रभावित कर सकता है. निवेश और यात्रा में सतर्कता आवश्यक है. ध्यान और साधना से मन की शांति बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय मानसिक दबाव और चुनौतियों का रहेगा. कार्यस्थल पर विरोध या प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. 6 से 10 जनवरी के बीच शुक्र और मंगल का युद्ध पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में तनाव ला सकता है. निवेश और यात्रा में जल्दबाजी टालें. ध्यान और मंत्र जाप से ऊर्जा संतुलित रहेगी और मानसिक स्थिरता बनी रहेगी.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए जनवरी में विचारों और निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. बुध और मंगल के युद्ध से संचार और व्यापार में बाधाएं आ सकती हैं. वैवाहिक और प्रेम संबंधों में धैर्य बनाए रखना जरूरी है. यात्रा और नए कार्य योजनाओं में सतर्क रहें. ध्यान और पूजा करने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. घर और परिवार में भावनात्मक दबाव हो सकता है. 28 जनवरी से बुध और शुक्र का युद्ध सौंदर्य, प्रेम और मित्रता में भ्रम ला सकता है. निवेश, यात्रा और नए कार्यों में जल्दबाजी से बचें. ध्यान, साधना और मंत्र जाप से मानसिक शांति बनी रहेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए जनवरी 2026 में ग्रह-युद्ध के कारण व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. 6 से 10 जनवरी और 18 जनवरी के बीच बुध और मंगल का युद्ध कार्यस्थल पर असमझदारी या संघर्ष ला सकता है. यात्रा और निवेश में सतर्क रहें. ध्यान और पूजा करने से मन स्थिर और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण रहेगा. घर, परिवार और प्रेम संबंधों में विवाद या गलतफहमी हो सकती है. 28 जनवरी से बुध और शुक्र का युद्ध निर्णय और सोच में उलझन ला सकता है. यात्रा, निवेश और नए कार्य योजनाओं में सावधानी रखें. ध्यान, साधना और मंत्र जाप से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Abhijit Nakshatra Budh Gochar: अभिजित नक्षत्र में दुर्लभ बुध गोचर से बनेगा विजय योग, जानें सभी राशियों पर इसका असर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---