Palash Ke Phool Ke Totke: सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। वास्तु शास्त्र में धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए चमत्कारी उपाय बताए हैं। इस उपाय को करने से जातक को जीवन में सुख-समृद्धि की बनी रहती है। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने से कई तरह के शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई सारे ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय हैं। तो आइए इस खबर में जानते हैं मां लक्ष्मी के प्रिय पेड़-पौधे और फूल के बारे में।
पलाश के फूल से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पलाश के फूल को टेसू के फूल भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि पलाश के फूल माता लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय हैं। वास्तु के अनुसार, पलाश के फूल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी त्रिदेव का वास होता है। इसलिए इस फूल का अधिक महत्व होता है।
---विज्ञापन---
पलाश के फूल के चमत्कारी टोटके
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पलाश के फूल और एक नारियल को सफेद कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसी मान्यता है इस तरह के उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इसके साथ ही धन की तिजोरी कभी भी खाली नहीं होती है।
---विज्ञापन---
वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी के साथ त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सभी देवों की कृपा भी प्राप्त होती है।
ऐसी मान्यता है कि जब भी घर में पूजा-पाठ करें, तो उस पूजा में पलाश के पेड़ की लकड़ी का उपयोग जरूर करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती है।
यह भी पढ़ें- नींद में खलल डालते हैं ये ग्रह, इन उपायों से कर लिया मजबूत तो नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत