Numerology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारा जन्म माह जीवन की दिशा और घटनाओं को प्रभावित करता है। माना जाता है कि इन पांच महीनों में जन्म लेने वाले लोग दूसरों की तुलना में अधिक संघर्षों से घिरे रहते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की जिंदगी में बार-बार परेशानियां आती हैं जहां इन्हें दुख, धोखा और अकेलेपन का सामना करना पड़ता है। शास्त्र के अनुसार, ये लोग बेहद भावुक, संवेदनशील और भरोसा करने वाले होते हैं जिसकी वजह से ये अधिकतर लोगों की चालाकियों का शिकार बन जाते हैं।
आइए जानते हैं वे कौन-से 4 "अनलकी बर्थ मंथ" हैं जिनमें जन्मे लोगों को जीवन में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
---विज्ञापन---
अक्टूबर महीना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस महीने में जन्मे लोग बेहद प्यारे, अच्छे स्वभाव वाले और शरीफ होते हैं। ये लोग दूसरों के बारे में खुद से पहले सोचते हैं। लेकिन बदले में इन्हें अक्सर धोखा ही मिलता है जिस वजह से ये लोग मानसिक रूप से काफी प्रभावित हो जाते हैं।
---विज्ञापन---
नवम्बर महीना
इस महीने में जन्मे लोग अपने रिश्तों को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं लेकिन अक्सर इन्हें यह दुख रहता है कि लोग उनकी वैल्यू नहीं करते। साथ ही लोग इन्हें बहुत जल्दी अपनी जिंदगी से रिप्लेस कर देते हैं जिससे इन्हें काफी दुख पहुंचता है।
अगस्त महीना
अगस्त में जन्मे लोग आमतौर पर कम बोलने वाले और अपने काम से काम रखने वाले होते हैं। ये न किसी से गलत बोलते हैं, न किसी का बुरा करते हैं, लेकिन फिर भी हर बार गलती इन्हीं की मानी जाती है। ये लोग चाहे जितना अच्छा करने की कोशिश करें, अक्सर इनके साथ उल्टा ही हो जाता है जिससे इन्हें काफी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सितम्बर महीना
इस महीने में जन्मे लोग हमेशा किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं—कभी करियर को लेकर, कभी जॉब को लेकर, तो कभी रिश्तों और दोस्ती को लेकर। ये चाहते हैं कि इनके आस-पास की चीजें परफेक्ट हों, लेकिन कुछ भी वैसा नहीं हो पाता। इसकी एक वजह मानी जाती है इनकी कमजोर किस्मत।
ये भी पढ़ें-अंगूठे में चांदी का छल्ला पहनने से खुलेंगे भाग्य के दरवाजे! जानें क्या कहता है शास्त्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।