Numerology Personality Traits: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख का व्यक्ति के स्वभाव, सोच, करियर और धन से गहरा संबंध है. जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 1 माना गया है. ऐसे लोग जीवन में अपने दम पर आगे बढ़ने वाले होते हैं. ये न केवल मेहनती होते हैं, बल्कि धन को संभालने और नेतृत्व के जरिए सफलता पाने की खास कला भी जानते हैं. आइए जानते हैं, मूलांक 1 से जुड़ी बेहद उपयोगी और रोचक जानकारियां.
मूलांक 1 के स्वामी ग्रह
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य माने जाते हैं. सूर्य आत्मविश्वास, सम्मान, नेतृत्व और आत्मबल के प्रतीक हैं. सूर्य के प्रभाव से ऐसे लोग साहसी, स्पष्ट वक्ता और निर्णय लेने में मजबूत होते हैं. इन्हें समाज में पहचान और मान सम्मान मिलने की प्रबल संभावना रहती है. सूर्य इन्हें भीतर से मजबूत बनाते हैं और मुश्किल हालात में भी आगे बढ़ने की शक्ति देते हैं.
---विज्ञापन---
अपनी सोच पर काम करना है पसंद
मूलांक 1 वाले लोग किसी के निर्देश पर नहीं, बल्कि अपनी सोच पर काम करना पसंद करते हैं. इनमें लीडरशिप की क्षमता जन्म से होती है. टीम को साथ लेकर चलना, सही दिशा दिखाना और जिम्मेदारी उठाना इन्हें अच्छी तरह आता है. यही वजह है कि ये लोग मैनेजमेंट, प्रशासन, बिजनेस या सरकारी पदों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे करें झूठे लोगों की पहचान, आचार्य चाणक्य से सीखें झूठ पकड़ने की 7 निशानियां
जानते हैं पैसे बचाने की खास कला
ऐसे लोग केवल पैसा कमाना ही नहीं जानते, बल्कि उसे सही जगह पर बचाना और निवेश करना भी जानते हैं. फिजूलखर्ची से दूरी रखते हैं. नेतृत्व वाली भूमिकाओं में रहते हुए इन्हें अच्छा धन लाभ मिलता है. नौकरी में उच्च पद या खुद का काम शुरू कर के ये आर्थिक रूप से मजबूत बनते हैं.
मेहनत से नहीं हटते हैं पीछे
सूर्य के प्रभाव से मूलांक 1 वाले लोग करियर में तेजी से आगे बढ़ते हैं. इन्हें लक्ष्य साफ दिखता है. मेहनत से पीछे नहीं हटते. अधिकारी वर्ग, राजनीति, रक्षा सेवा, शिक्षा, बिजनेस और प्रशासन जैसे क्षेत्रों में ये विशेष सफलता पा सकते हैं.
निभाना जानते हैं दोस्ती
मूलांक 1 वाले लोग दोस्ती निभाना जानते हैं. संकट के समय इनके मित्र और सहयोगी साथ खड़े रहते हैं. प्रेम संबंधों में ये ईमानदार रहते हैं, लेकिन कभी-कभी अपने स्वभाव के कारण हावी भी हो सकते हैं. संतुलन बनाए रखें तो रिश्ते मजबूत रहते हैं.
कुछ चुनौतियां, कुछ कमियां
शुरुआती जीवन में इन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है. परिवार या आर्थिक स्थिति का दबाव रहता है. कभी-कभी अहंकार या अत्यधिक काम का बोझ परेशानी बढ़ा सकता है. धैर्य और विनम्रता अपनाने से ये कमियां काफी हद तक दूर हो जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।