Name Astrology: कहते हैं अगर किसी व्यक्ति को पार्टनर अच्छा मिल जाए तो जिंदगी आसान होने के साथ-साथ खुशनुमा भी हो जाती है। हर तरह के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवनसंगिनी का साथ मिलना बहुत जरूरी होता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुछ नाम के पहले अक्षर वालों को पार्टनर के बहुत भाग्यशाली बताया जाता है। नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व का पता चलता है। साथ ही ये भी जाना जा सकता है कि वो अपने पार्टनर के लिए कितना अच्छा साबित हो सकता है। आज हम आपको उन अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए बहुत लकी होते हैं।
लाखों और करोड़ों में होते हैं इन नाम अक्षर वाले लोग
अ अक्षर
ब अक्षर
डी अक्षर
ह अक्षर
क अक्षर
ल अक्षर
प अक्षर
टी अक्षर
स अक्षर
ऊपर बताए गए नाम अक्षर के पुरुषों को महिलाओं के लिए बहुत भाग्यशाली माना जाता है। ये एक पार्टनर के रूप में बहुत अच्छे माने जाते हैं। बॉयफ्रेंड या पति के रूप में इन्हें बहुत अच्छा माना जाता है।
हर कदम में निभाते हैं अपने पार्टनर का साथ
अगर आपके पति या बॉयफ्रेंड के नाम का पहला अक्षर A, B, D, H, K, L, P, T या S से शुरू होता है तो आप खुद को खुशकिस्मत मान सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन नाम के अक्षर वाले पुरुष अपने पार्टनर का बहुत ख्याल रखते हैं। हर कदम पर साथ निभाते हैं। अच्छे-बुरे समय में कभी साथ नहीं छोड़ते हैं। स्वभाव के कैसे भी हो लेकिन जब बात आती है साथ खड़े होने की तो पीछे नहीं हटते हैं।