Nag Panchami 2023 Upay: सनातन परंपरा में नाग पंचमी (Nag Panchami) का खास धार्मिक महत्व है। पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Nag Panchami Date 2023) को मनाया जाता है। इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त को मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार नाग पंचमी पर 3 अत्यंत शुभ संयोग बन रहे है। ऐसे इस साल नाग पंचमी पर कुछ खास उपाय (Nag Panchami Upay) करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि नाग पंचमी पर कौन-कौन सा उपाय करना अच्छा रहेगा।
नाग पंचमी के उपाय | Nag Panchami Upay
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के साथ-साथ कुल देवता की पूजा भी करनी चाहिए। इस दिन नाग देवता और पितृ देव को खीर का भोग लगाना शुभ होता है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्ध बनी रहती है।
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए नाग पंचमी का दिन खास माना जा रहा है। ऐसे में इस दिन धन संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर गाय के गोबर में धान, दूर्वा लगाएं। इसके साथ ही इस पर नाग देवता का चित्र बनाएं।
नाग पंचमी के दान 'नाग गायत्री' मंत्र का जाप करना भी शुभ फलदायक साबित होता है। मान्यता है कि जो कोई नाग पंचमी के दिन कम से कम 108 बार नाग गायत्री मंत्र का जाप करता है, उसे अनचाहे भय से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता की पूजा भी करनी चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है।
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी के दिन हर व्यक्ति को नाग पंचमी की कथा पढ़नी, सुननी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही राहु-केतु का अशुभ प्रभाव भी कम होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।