Budh Chandra Yuti 2026 Horoscope: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार और चंद्र को मन-मानसिक स्थिति के दाता का ग्रह माना जाता है. इसके अलावा चंद्र ग्रह व्यक्ति के सुख, माता से रिश्ता और व्यक्ति द्वारा बोले गए शब्दों का प्रतिनिधित्व भी करते हैं, जबकि बुध ग्रह को व्यक्ति की बुद्धि, तर्क क्षमता, कारोबार और वार्तालाप आदि का दाता माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत में इन दोनों प्रभावशाली ग्रहों की युति बन रही है यानी ये दोनों ग्रह साथ में एक राशि में विराजमान होंगे.
4 जनवरी 2026 को दोपहर में 12 बजे के आसपास बुध ग्रह धनु राशि में गोचर करेंगे, जबकि 16 जनवरी 2026 को सुबह 5 बजे के आसपास चंद्र ग्रह का धनु राशि में गोचर होगा. ऐसे में धनु राशि में बुध और चंद्र ग्रह की युति बनेगी. चलिए जानते हैं किन 3 राशियों का भाग्य 2026 की शुरुआत में बुध-चंद्र की युति से चमक सकता है.
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए साल 2026 के शुरुआती दिन अच्छे रहेंगे क्योंकि इनके ऊपर बुध-चंद्र की युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यदि आपके पारिवारिक जीवन में गलतफहमियां उत्पन्न हो रही हैं तो उनसे छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा रिश्तों में पहले से कहीं ज्यादा निकटता आएगी. इस दौरान आपको किसी बड़े आर्थिक संकट का भी सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि कोई दोस्त आपकी जरूरत से ज्यादा मदद कर सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में मिथुन राशि वालों को किन ग्रहों का मिलेगा साथ और कौन-से ग्रह बढ़ाएंगे तनाव? जानें राशिफल-उपाय
सिंह राशि
जिन लोगों की राशि सिंह है, आने वाला समय उनके लिए बुध-चंद्र की युति के सकारात्मक प्रभाव से बढ़िया रहेगा. आपको रोजमर्रा के कामों में आ रही रुकावटों से मुक्ति मिलेगी, जिस कारण मन खुश रहेगा और मानसिक शांति का अहसास होगा. 2026 की शुरुआत में जोखिमभरा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित नहीं होगा, बल्कि अच्छा-खासा लाभ होने की संभावना है. इसके अलावा किसी करीबी मित्र के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा, जिससे आप रिफ्रेश हो जाएंगे.
कुंभ राशि
मेष और सिंह के अलावा कुंभ राशि वालों के लिए भी साल 2026 के शुरुआती दिन बुध-चंद्र की युति के सकारात्मक प्रभाव से अच्छे रहने वाले हैं. ऑफिशियल काम के चक्कर में आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि ये यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. जिन लोगों की आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर चल रही है, उनकी इनकम में स्थिरता आएगी. इस दौरान जीवनसाथी के साथ तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, बल्कि रिश्ते में प्यार की उमंग रहेगी.
ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.