Mangaladitya Yog Rashifal: शुक्रवार 9 जनवरी, 2026 को 05:04 PM बजे से सूर्य और मंगल एक-दूसरे से 0° कोणीय दूरी पर स्थित रहेंगे यानी इन दोनों ग्रहों की युति होगी. मंगल और सूर्य ग्रह, जिन्हें आदित्य भी कहते हैं, के मेल से 'मंगलादित्य योग' का निर्माण होगा, जो साल 2026 का पहला मंगलादित्य योग है. यह योग एक विशेष महत्व रखता हैं, क्योंकि नए साल में ग्रह स्वामी सूर्य और ग्रह सेनापति मंगल का पहली बार संयोग हो रहा है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, जब मंगल और सूर्य एक साथ किसी योग का निर्माण करते हैं, तो इससे शक्ति और साहस का अत्यंत बलवान संयोजन बनाता है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होती है और निडर और आत्मनिर्भर बनता है. यूं तो इस योग असर सभी राशियों पर व्यापक रूप से पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह धनलाभ के नए स्रोत खोल सकता है और रुके-अटके काम भी पूरे हो सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: असफल और निराश इंसान को फिर से जीना सिखा देती हैं नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा. मंगलादित्य योग के प्रभाव से आप निडर और आत्मविश्वासी बनेंगे. लंबे समय से अटके हुए काम अचानक पूरे होने की संभावना है. नौकरी या व्यापार में नए अवसर आपके सामने आएंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार और मित्रों के साथ संबंध बेहतर होंगे. साहसिक प्रयासों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. आपकी निर्णय क्षमता बढ़ेगी, जिससे किसी भी चुनौती का सामना आसानी से कर पाएंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए मंगलादित्य योग सामाजिक और पेशेवर जीवन में लाभ लेकर आएगा. आपकी मेहनत का फल मिलने लगेगा और कोई पुराना बंधन या रुकावट खत्म हो सकती है. धनलाभ के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. आप जो भी योजना बनाएंगे, उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा और ऊर्जा उच्च स्तर पर रहेगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए मंगल-सूर्य का यह मंगलादित्य योग नई शुरुआत और उत्साह लेकर आएगा. रुके हुए काम आसानी से पूरे होंगे और आपके प्रयासों की सराहना होगी. व्यापार या नौकरी में लाभ और तरक्की की संभावना बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धनलाभ के अवसर बनेंगे. आत्मविश्वास और साहस बढ़ने से आप नई जिम्मेदारियाँ आसानी से संभाल पाएंगे. परिवार में मेलजोल और खुशहाली बनी रहेगी. यह समय आपके लिए प्रगति और सफलता का संकेत है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख बनना भी है एक कला, चाणक्य नीति से जानें इसका असली मतल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।