Grah Gochar Rashifal: शुक्रवार 14 नवंबर, 2025 की रात में 09:59 पी एम बजे से मंगल और शनि एक-दूसरे से 108° की कोणीय स्थिति में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल-शनि के इस योग को त्रिदशांक योग कहते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगल-शनि का यह योग तब बनेगा, जब मंगल ग्रह धनु राशि में और शनि ग्रह में मीन राशि में होंगे. आपको बता दें कि 108 अंक को हिन्दू धर्म बेहद शुभ माना गया है. मंगल और शनि के बीच 108 डिग्री का कोण बनना एक खास खगोली घटना है. अंग्रेजी में इसे ट्रिडेसाइल एस्पेक्ट (Tredecile Aspect) कहते हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, त्रिदशांक योग स्कीम और योजनाओं को कार्यरूप देने, नए विचारों पर काम करने और करियर-कारोबार में सक्रिय होने के लिए यह एक अच्छा समय होता है. मंगल-शनि की इस खगोलीय स्थिति को 'मंगल-शनि' का त्रिकोण' भी कहते हैं. मंगल-शनि का यह योग 3 राशियों के जातकों के लिए बेहद फलदायी सिद्ध होने के योग दर्शा रहा है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय उत्कृष्ट अवसर लेकर आया है. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और पुरानी बाधाएं हट सकती हैं. जीवनशैली में सुधार आएगा, और आप अपने व्यवहार-शैली में एक नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे. निजी संबंधों में सामंजस्य दिखेगा और आप सामाजिक रूप से अधिक सक्रिय हो पाएँगे. इस समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए मार्गदर्शक साबित हो सकती है और भविष्य की योजनाएँ आकार ले सकती हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Tulsi ke Niyam: तुलसी के पास रखी ये 5 चीजें, तो बनते बनते बिगड़ जाएंगे सारे काम
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए यह योग सामाजिक प्रतिष्ठा और प्रगति का समय है. आपके प्रयासों को मान्यता मिलेगी और पिछले समय में जो अवसर छूट गए थे, उन्हें पुनः पाने का अवसर मिलेगा. धन के मामलों में संतुलित दृष्टिकोण से लाभ मिलेगा, और जीवनशैली में बदलाव देखने को मिलेंगे. आप बेहतर जीवन-प्रस्तावना की ओर अग्रसर होंगे. इस दौरान किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके करियर या बिज़नेस के लिए नई दिशा तय कर सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय प्रेरणा और नई संभावनाओं से भरा रहेगा. नए विचारों की प्राप्ति होगी और उनमें कार्यरूप देने की ताकत मिलेगी. वित्तीय मोर्चे पर स्थिरता आएगी और आप अपने खर्च-प्रबंधन में संतुलन बना सकेंगे. परिवार-संबंधों में समझ बढ़ेगी और साथी-सहयोगी आपका सहयोग देंगे, जिससे आगे बढ़ने में सहूलियत होगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी और आप अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित कर पाएँगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह अवधि करियर और व्यवसाय में उछाल का संकेत दे रही है. जो योजनाएँ पिछली अवधि में अटक गई थीं, अब गति पकड़ सकती हैं. निवेश-साझेदारी में सोच-समझकर उतरें, लाभ के संकेत बलवती हैं. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति बेहतर रहेगी. ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा. आप अपने लक्ष्य-संपादन में मजबूत हो पाएँगे. नए प्रोजेक्ट्स या जॉब ऑफर्स पर विचार करना शुभ रहेगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्य के पूर्ण सहयोग का प्रतीक बनकर आया है. व्यवसाय-कारोबार में नए अवसर मिल रहे हैं और आप उन पर तुरंत काम कर सकते हैं. धन-संपत्ति की आवक बेहतर होगी और उधार-लेन-देन से बचने की स्थिति बन रही है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, और आप अपने भाव-विश्वास को नए रूप में पायेंगे. यात्रा या किसी नई डील से अचानक लाभ होने की संभावना है, इसलिए हर अवसर का पूरा लाभ उठाएं.
ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: शरीर पर ये 8 निशान लाते हैं खुशहाली, लग जाता है धन का अंबार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.