Lucky Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष में मंगल और शनि का योग-संयोग कई स्थितियों में शुभ और फलदायी माना जाता है, क्योंकि ये दोनों ग्रह मिलकर व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा और अनुशासन का संतुलन बनाते हैं. पंचांक योग एक ऐसा ही कोणीय योग है, जो मंगल और शनि के असर को जीवन में और भी फलदायी बना देता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 3 जनवरी, 2026 की सुबह में मकर राशि में होकर मंगल और मीन राशि में विराजमान होकर शनि ने पंचांक योग का निर्माण किया है, जो ज्योतिष में काफी शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि जब मंगल और शनि ग्रह साथ आते हैं, तो व्यक्ति में जोश के साथ संयम और तेजी के साथ स्थिरता आती है. आइए जानते हैं, मंगल-शनि के इस शुभ योग से किन 4 राशियों को सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है?
---विज्ञापन---
मेष राशि
मंगल-शनि का पंचांक योग मेष राशि वालों के लिए रुके कामों को गति देगा. लंबे समय से जिन इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे, उनमें अब सफलता के संकेत मिलेंगे. मेहनत का फल मिलने लगेगा. करियर में नई जिम्मेदारी या अवसर मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन का प्रवाह बढ़ेगा और आत्मविश्वास मजबूत होगा. इस दौरान लिए गए फैसले भविष्य की मजबूत नींव रख सकते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख बनना भी है एक कला, चाणक्य नीति से जानें इसका असली मतल
वृषभ राशि
इस योग से वृषभ राशि के जातकों को स्थिर लाभ मिलेगा. निवेश या बचत से जुड़ा कोई पुराना फैसला अब फायदेमंद साबित हो सकता है. पारिवारिक जीवन में संतुलन बनेगा. कामकाज में धैर्य और समझदारी से आगे बढ़ेंगे. आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. मन में संतोष और सुरक्षा की भावना बढ़ेगी. धीरे-धीरे आर्थिक मजबूती का भरोसा भी बढ़ेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए पंचांक योग मेहनत को पहचान दिलाने वाला रहेगा. नौकरी और व्यवसाय में रुकावटें धीरे-धीरे दूर होंगी. योजनाएं व्यावहारिक रूप लेंगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक मामलों में समझदारी से लिए गए फैसले लाभ देंगे. अधूरे काम पूरे होने से मन हल्का रहेगा. नए कौशल सीखने का अवसर भी इस समय मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि में मंगल का प्रभाव और शनि की दृष्टि मिलकर बड़ा बदलाव ला सकती है. लक्ष्य स्पष्ट होंगे और उन्हें पाने की ताकत मिलेगी. करियर में उन्नति के योग बनेंगे. धन से जुड़ी चिंताएं कम होंगी. संपत्ति या वाहन से जुड़ा सुख मिल सकता है. जीवन में स्थिरता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे. सम्मान और प्रतिष्ठा में भी धीरे-धीरे वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: असफल और निराश इंसान को फिर से जीना सिखा देती हैं नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।