Mangal Gochar 2025 Effect On Zodiac Sign: ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह ने एक बार फिर नक्षत्र परिवर्तन किया है. इस बार मंगल ग्रह का धनु राशि में रहते हुए शुक्र ग्रह के नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा में गोचर हुआ है. मंगल ग्रह का ये गोचर 25 दिसंबर 2025 को दोपहर में करीब 2 बजे हुआ है. इस बार मंगल के इस गोचर से तीन राशियों का भाग्य लंबे समय तक चमकेगा. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है या जिनके ऊपर मंगल गोचर का शुभ प्रभाव पड़ रहा होता है, वो हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं और इनके आत्मविश्वास में कभी भी कमी देखने को नहीं मिलती है.
साथ ही व्यक्ति को खून से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं. इसके अलावा जीवन के कई अन्य पहलुओं पर भी मंगल गोचर का सकारात्मक असर देखने को मिलता है. चलिए जानते हैं 2025 का आखिरी मंगल गोचर किन 3 राशियों के लिए लाभदायक रहेगा.
---विज्ञापन---
मिथुन राशि:-
मंगल गोचर के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि वालों के जीवन में स्थिरता का वास होगा. साथ ही आपको कुछ नया काम करने की प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान आपको पुरानी किसी समस्या का भी समाधान मिल सकता है. हालांकि, रिश्तों को मजबूत करने के लिए प्रयास आपको ही पहले करना पड़ेगा. यदि आप अपने संबंध को बचाने के लिए 100% कोशिश करेंगे तो निराशा हाथ नहीं लगेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Ratna Shastra: शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए बेस्ट हैं ये 2 रत्न, धारण करते ही हो सकती है पैसों की बारिश
वृश्चिक राशि:-
ग्रहों के सेनापति मंगल गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण वृश्चिक राशि वालों को नए खुशी के पल बनाने का मौका मिलेगा. खासकर, पुराने दोस्तों से मिलकर अच्छा लगेगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी. यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए यह समय सबसे अच्छा है. मुख्यतौर पर संपत्ति से जुड़ा निवेश लाभदायक सिद्ध होगा.
मकर राशि:-
मिथुन राशि और वृषभ राशि के अलावा मकर राशि वालों का भाग्य भी उनका साथ देगा. यदि आप किसी चीज को पाने के लिए काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं तो उसमें कामयाबी मिलने की पूरी संभावना है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी औसत से बेहतर होती दिखाई देगी. हालांकि, सच्चे प्यार के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि इस दौरान आप मौसमी बीमारियों से बचे रहेंगे और घर वालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.