Mangal Budh Yuti 2026 Rashifal: अपने गोचर के दौरान सभी ग्रह एक-दूसरे से कभी-न-कभी शुभ योग-संयोग, युति और दृष्टि संबंध अवश्य बनाते हैं, जिसका राशियों पर बेहद गहरा असर होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी, 2026 जहां ग्रहों के सेनापति मंगल सुबह 04:36 AM बजे धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं उसके अगले दिन यानी 17 जनवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध भी मकर में गोचर करेंगे. यूं तो शनि की राशि मकर में में मंगल और बुध का मिलन बेहद फलदायी नहीं है और यह एक ग्रह-युद्ध की स्थिति है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इन दोनों ग्रहों की युति 3 राशियों के अच्छा-खासा लाभ देने के योग दर्शा रही है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
इस समय मेष राशि के जातकों के लिए मंगल-बुध युति विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रही है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों को सराहना मिलेगी और नई जिम्मेदारियां भी हाथ लग सकती हैं. आर्थिक दृष्टि से भी लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे. पुराने कर्ज और परेशानियां हल होंगी और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. परिवार में सौहार्द बढ़ेगा और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. इस समय अपने महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें, सफलता निश्चित है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Vast Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये 5 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत; होगी धन वर्षा
---विज्ञापन---
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह युति खासतौर पर धन और करियर के मामले में शुभ परिणाम दे रही है. नौकरी में पदोन्नति या काम में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में नए सौदे लाभकारी साबित होंगे. मानसिक तनाव कम होगा और आपके विचारों में स्पष्टता आएगी. शिक्षा या किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और जीवन में संतुलन बना रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों पर मंगल-बुध युति का विशेष प्रभाव दिखाई दे रहा है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और आर्थिक लाभ दोनों संभव हैं. निवेश और साझेदारी के मामलों में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. साथ ही, आपकी संचार क्षमता और नेटवर्किंग कौशल भी मजबूत होंगे, जिससे नए अवसर उत्पन्न होंगे. इस समय किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरू करना शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण में ये 5 काम बताए गए हैं 5 महापाप, भुगतनी पड़ती है नर्क में भयंकर सजा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।