TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Lucky Zodiac Signs: मकर संक्रांति के बाद इन 3 राशियों के हर शौक होंगे पूरे, शुक्र-शनि के लाभ दृष्टि योग से बरसेगा धन

Lucky Zodiac Signs: मकर संक्रांति के बाद शुक्र–शनि का लाभ दृष्टि योग बन रहा है, जो 3 राशियों के लिए खास तौर पर सौभाग्य के द्वार खोलने वाला माना जा रहा है. यह योग इन 3 राशियों के जातकों के लिए यह समय अपने शौक, लक्ष्य और आर्थिक योजनाओं को पूरा करने का सुनहरा अवसर बन सकता है. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Lucky Zodiac Signs: ज्योतिष में लाभ दृष्टि योग, जिसे अंग्रेजीमें सेक्सटाइल ऐस्पेक्ट कहते हैं, बहफ महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है, क्योंकि यह ग्रहों के बीच सहयोग, अवसर और सहज प्रगति को दर्शाता है. यह योग तब बनता है, जब कोई दो ग्रह 60 डिग्री (60°) की दूरी पर स्थित होते हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस योग की एक सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ग्रह एक-दूसरे की ऊर्जा को सहजता से सपोर्ट करते हैं. उनका टकराव नहीं होता है और दोनों ग्रह मिलकर फल देने की कोशिश करते हैं

द्रिक पंचांग के अनुसार, मकर संक्राति के बाद 15 जनवरी, 2026 को दिन में 11 बजकर 46 मिनट से शुक्र और शनि ग्रह एक-दूसरे से 60° की दूरी पर अवस्थित होकर लाभ दृष्टि योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में, इस योग को अवसर देने वाला योग कहा गया है, लेकिन उन्हें पाने के लिए व्यक्ति को प्रयास करना होता है. शुक्र-शनि के लाभ दृष्टि योग से किन 3 राशियों को सबसे अधिक लाभ होने के योग बन रहे हैं?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Grih Pravesh Muhurat 2026: 14 जनवरी को खरमास समाप्त, जानें फिर भी गृह प्रवेश पर रोक क्यों, फरवरी में मिलेंगे सिर्फ 7 शुभ दिन

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए यह समय इच्छाओं की पूर्ति का संकेत दे रहा है. रुके हुए शौक और योजनाएं दोबारा गति पकड़ेंगी. धन से जुड़ी परेशानियां धीरे-धीरे सुलझने लगेंगी. मेहनत का फल अब साफ दिखाई देगा. कामकाज में स्थिरता आएगी और आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा. जीवनशैली को बेहतर बनाने के अवसर मिलेंगे. घर या वाहन से जुड़ा कोई सपना भी इस दौरान पूरा हो सकता है. धैर्य और समझदारी से लिए गए निर्णय आपको लंबे समय तक लाभ देंगे.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शुक्र-शनि का यह योग बेहद अनुकूल रहेगा. करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन उनके साथ सम्मान और लाभ भी मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. निवेश या बचत से जुड़े फैसले फायदेमंद रह सकते हैं. लंबे समय से जो लक्ष्य तय किए थे, अब उनके पूरे होने के संकेत मिलेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी. वरिष्ठ लोगों से सहयोग और मार्गदर्शन मिलने के योग हैं. कामकाज में आपकी गंभीरता और अनुशासन आपको दूसरों से आगे रखेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह योग सपनों को जमीन पर उतारने वाला साबित हो सकता है. नए अवसर सामने आएंगे. मेहनत और धैर्य दोनों का पूरा फल मिलेगा. धन आगमन के योग बनेंगे. रचनात्मक कामों में सफलता मिलेगी. दोस्तों और सहयोगियों से लाभ होगा. भविष्य को लेकर जो असमंजस था, वह धीरे-धीरे दूर होने लगेगा. नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल है. आत्मविश्वास के साथ उठाया गया हर कदम आपको सही दिशा में आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें: Home Entrance Vastu Remedies: रोज का तनाव होगा छूमंतर, बस घर की देहरी पर करें यह छोटा-सा काम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---