माघ पूर्णिमा कब
दृक पंचांग के अनुसार, माघ माह की पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 23 फरवरी दिन शुक्रवार को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर हो रही है और समापन अगले दिन यानी 24 फरवरी दिन शनिवार को शाम 5 बजकर 59 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार, माघ पूर्णिमा की तिथि 24 फरवरी दिन शनिवार को है। यह भी पढ़ें- कुंभ राशि में मंगल ग्रह करेंगे प्रवेश, इन राशि के लोग होंगे मालामालमाघ पूर्णिमा का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन गंगा या यमुना स्नान का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। मान्यता है कि जो लोग इस दिन व्रत के साथ दान-स्नान करते हैं, उनके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही सभी पापों से मुक्ति भी मिलती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, हनुमान जी और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं। इन देवी-देवताओं की पूजा करने से उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन जरूरतमंदों को दान करना बहुत ही शुभ होता है। कहा जाता है कि जो लोग माघ पूर्णिमा के दिन किसी गरीब को खाना खिलाते हैं, उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं। साथ ही घर में धन-दौलत की कमी नहीं होती है। यह भी पढ़ें- फरवरी में शुक्र और बुध मिलकर बनाएंगे “लक्ष्मी नारायण राजयोग”, 3 राशियों की होंगी बल्ले-बल्ले
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।