माघ गुप्त नवरात्रि में करें ये चमत्कारी उपाय
लाल रंग के फूल अर्पित करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं या उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि में दुर्गा की पूजा करते समय लाल रंग का फूल जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि नवरात्रि में लाल रंग के फूल अर्पित करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। साथ ही भक्तों को मां दुर्गा अपना आशीर्वाद भी देती है। यह भी पढ़ें- चंद्र देव की कृपा से होली के बाद 3 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, शुरू होगा गोल्डन टाइम श्रृंगार का सामान करें अर्पित धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार बहुत ज्यादा प्रिय है। मान्यता है कि जो लोग गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करते हैं, उन पर मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है। साथ ही मां दुर्गा उन्हें सदा सुहागन होने का आशीर्वाद भी देती हैं। ऐसे में गुप्त नवरात्रि में विवाहित महिलाओं को सोलह श्रृंगार का सामान जरूर अर्पित करने चाहिए।कपूर और लौंग से उपाय
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक अपने घरों में मां दुर्गा को कपूर और लौंग से आरती करते हैं तो उन लोगों पर मां दुर्गा अपनी कृपा बनाए रखती हैं। मान्यता है कि साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जाएं भी नष्ट हो जाती है। घर में सकारात्मकता का संचार होने लगता है और तो और घर में खुशियों का माहौल भी बना रहता है। यह भी पढ़ें- कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के ये हैं असरदार उपाय, एक बार जरूर अजमाएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।