Lucky Zodiac Sign: ज्योतिष में पंचांक योग विशेष रूप से ग्रहों की कोणीय स्थितिपर आधारित होता है. इसे में अंगुलीय या द्वन्द योग भी कहा जाता है, क्योंकि यह सूर्य, चंद्र और अन्य ग्रहों के आपसी समन्वय को दर्शाता है. यह योग तब बनता है, जब दो ग्रह 72° की दूरी पर होते हैं. इसे सुखद, सौभाग्यवर्धक और रचनात्मक ऊर्जा वाला योग माना गया है, जिसका सभी राशियों पर व्यापक असर होता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, 4 जनवरी, 2026 को सूर्य और शनि पंचांक योग का निर्माण कर रहे हैं, जो इस साल का पहला पंचांक योग है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस योग के शुभ असर से नए साल में जातकों के लिए नौकरी, व्यापार या शिक्षा में नए अवसर मिल सकते हैं और समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा. आइए जानते हैं, किन 4 राशियों के लिए यह योग बेहद फलदायी है?
---विज्ञापन---
मेष राशि
इस योग का सबसे पहले असर मेष राशि के जातकों पर दिखेगा. नए साल की शुरुआत में नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. अपने प्रयासों में स्थिरता और अनुशासन आपको सफलता दिलाएगा. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और मानसिक ऊर्जा भी बढ़ेगी. नए विचार और योजना बनाने का समय अनुकूल रहेगा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: नर्क की आत्मा का अवतार होते हैं ये लोग, जिनमें होते हैं ऐसे 5 लक्षण
सिंह राशि
सिंह राशि के लिए यह पंचांक योग रचनात्मक और सौभाग्यवर्धक साबित होगा. करियर में प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे और पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में अधिक सक्षम महसूस करेंगे. नए संपर्क और दोस्ती आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. यात्रा के अवसर भी लाभ दे सकते हैं. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा, रुके काम भी बनेंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय संबंधों और सहयोग में लाभ लेकर आएगा. परिवार और दोस्तों के साथ सामंजस्य बढ़ेगा. शिक्षा या व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं. मानसिक शांति और संतुलन आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे. सृजनात्मक काम और कला से जुड़े कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. वित्तीय मामलों में समझदारी से निर्णय लाभदायक होंगे. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.
मकर राशि
मकर राशि के लिए पंचांक योग अनुशासन और मेहनत के महत्व को बढ़ाएगा. लंबे समय से रुकी योजनाओं में प्रगति होगी. आर्थिक मामले स्थिर होंगे. समस्याओं का अंत होगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपके धैर्य और परिश्रम का फल धीरे-धीरे साफ नजर आएगा. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना जरूरी है, लेकिन मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी. पारिवारिक और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाने का समय अनुकूल है.
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इन 3 गुणों से जीवन को बनाएं सरल और सार्थक, पढ़ें नीम करोली बाबा के प्रेरक विचार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।