TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Lucky Zodiac Signs: शुक्र-वरुण ने बनाया शुभ पंचांक योग, चमकेगी इन 3 राशियों किस्मत, भोग-विलास में बीतेंगे दिन

Lucky Zodiac Signs: बुधवार रात 09:37 बजे से शुक्र-वरुण का 72° का शुभ पंचांक योग बन रहा है, जो बिगड़े काम बनाकर अचानक धन लाभ और सुख-समृद्धि दिला सकता है. आइए जानते हैं, कौन-सी 3 राशियां इस समय अपनी किस्मत चमकते और भोग-विलास भरे दिन का अनुभव करेंगी, इसके लिए पढ़ें पूरा राशिफल।

Lucky Zodiac Signs: द्रिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 7 जनवरी की रात में 09:37 PM बजे शुक्र और वरुण ग्रह एक-दूसरे से 72° की कोणीय दूरी पर स्थित हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस कोणीय स्थिति को 'पंचांक योग' कहा गया है, जो एक बेहद शुभ कोणीय योग है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस योग में ग्रहों की स्थिति सकारात्मक और संतुलित ऊर्जा का संकेत देती है. इसलिए इस योग की अवधि में बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. अचानक धन लाभ से जीवन की सुख-सुविधाओं और भोग-विलास में बढ़ोतरी होती है. आइए जानते हैं, शुक्र-वरुण ने इस शुभ पंचांक योग से किन इन 3 राशियों किस्मत चमकेगी और इन राशियों के दिन भोग-विलास में बीतेंगे?

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह समय अत्यंत अनुकूल है। करियर और व्यवसाय में अचानक सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। पुराने रुके हुए काम बनेंगे और नए अवसर हाथ लगेंगे। आपके निर्णय स्पष्ट और लाभकारी साबित होंगे, जिससे लंबे समय तक फायदा मिलेगा। सामाजिक और पेशेवर प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लोग आपके अनुभव और सलाह की कद्र करेंगे। परिवार में खुशहाली और घर में सुख-समृद्धि का माहौल रहेगा। धन लाभ के साथ भोग-विलास में वृद्धि होगी और आप अपने शौक पूरे करने में सक्षम होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Planetary War 2026: ग्रह-युद्ध के कारण बदनाम रहेगा जनवरी 2026, 3 ग्रहों की भागीदारी हर किसी के लिए भारी, जानें अपनी राशि पर असर

---विज्ञापन---

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभकारी है। मित्रों और सहकर्मियों के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक कोई निवेश या कमाई का अवसर हाथ लगेगा। मानसिक स्पष्टता और आत्मविश्वास में वृद्धि से महत्वपूर्ण फैसले आसानी से होंगे। नए संपर्क और मित्रों से जीवन में सुखद अनुभव और सहयोग मिलेगा। दिनचर्या में आनंद और मन की शांति बनी रहेगी। परिवार और सामाजिक जीवन में आप प्रसन्न रहेंगे।

मकर राशि

मकर राशि के लिए यह समय सुखद परिणाम लेकर आएगा। पुराने झमेले और परेशानियां खत्म होंगी। नौकरी या व्यापार में सकारात्मक बदलाव आएंगे। आपके प्रयासों का फल तुरंत दिखाई देगा, जिससे आत्मसंतोष और उत्साह बढ़ेगा। नई योजनाओं और परियोजनाओं में सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी। घर-परिवार और स्वास्थ्य में संतुलन बना रहेगा। धन लाभ और भोग-विलास में वृद्धि से जीवन में सहजता और आनंद का अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें: Lucky Zodiac Sings: लोहड़ी से पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत, धन लाभ से खत्म होगा बुरे वक्त का दौर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---