TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

Lucky Zodiac Signs: 84 साल बाद शुक्र-अरुण ने बनाया ‘शतांक योग’, फरवरी में इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

Lucky Zodiac Signs: 84 सालों बाद शुक्र और अरुण (यूरेनस) की दुर्लभ स्थिति से 'शतांक योग' बना है, जो जीवन में पूर्णता, संतोष और सकारात्मक बदलाव लाने वाला माना गया है. इस योग के प्रभाव से फरवरी में 4 विशेष राशियों के लिए भाग्य और अवसर अत्यंत शुभ रहेंगे. जानिए किन 4 राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा?

Lucky Zodiac Signs: द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 31 जनवरी, 2026 को 03:50 पी एम बजे से शुक्र और अरुण (यूरेनस) एक-दूसरे से 100° की कोणीय दूरी पर स्थित हो चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र इस कोणीय स्थिति को 'शतांक योग' कहते है, जो एक बेहद शुभ योग है. इस योग के असर से व्यक्ति के जीवन में हर चीज में पूर्णता और संतुष्टि की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं, यह योग 84 साल के बाद तब बना है, जब शुक्र ग्रह कुंभ राशि में 17 डिग्री 27 मिनट और 52 सेकंड (17° 27′ 52″) पर और अरुण ग्रह कुंभ राशि में 27 डिग्री 27 मिनट और 55 सेकंड पर (27° 27′ 55″) पर अवस्थित थे. इन दोनों ग्रहों का यह बेहद दुर्लभ है. आइए जानते हैं, इस योग का किन 4 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर होने की संभावना है.

मेष राशि

फरवरी महीने में मेष राशि के जातकों के लिए शतांक योग बेहद शुभ रहेगा. इस समय आपके जीवन में नई संभावनाएं खुलेंगी और पुराने संघर्ष हल होंगे. कामकाजी क्षेत्र में विशेष सफलता मिलने के योग हैं. यदि आप निवेश या व्यापार से जुड़े हैं तो लाभ के संकेत साफ दिख रहे हैं. व्यक्तिगत जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी. आपके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, लेकिन मानसिक रूप से आप मजबूत और उत्साही रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Car Buying Dates: नई कार और व्हीकल खरीदने के लिए फरवरी में मिलेंगे केवल 5 शुभ दिन, जानें सही डेट और मुहूर्त

---विज्ञापन---

सिंह राशि

इस महीने सिंह राशि वालों के लिए शतांक योग का प्रभाव बहुत सकारात्मक रहेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और किसी भी चुनौती का सामना करने की क्षमता मजबूत होगी. परिवार और मित्रों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. नौकरी या व्यवसाय में नये अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंधों में भी मजबूती आएगी और किसी पुराने मतभेद का समाधान संभव है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप अपने खर्चों में संतुलन बना पाएंगे.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा. शतांक योग की कृपा से आपके प्रयासों को सफलता मिलेगी और योजनाएं पूरी होंगी. शिक्षा, करियर या किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग हैं. सामाजिक रूप से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी और किसी महत्वपूर्ण निर्णय में सही दिशा मिलेगी. मानसिक रूप से आप सुकून महसूस करेंगे और नई योजनाओं में उत्साह बना रहेगा.

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि वालों के लिए फरवरी का महीना भाग्यशाली रहेगा. शतांक योग की वजह से आर्थिक और व्यक्तिगत मामलों में संतोष मिलेगा. पुराने कष्ट और परेशानियां कम होंगी. करियर या व्यापार में नई दिशा मिलेगी और किसी साझेदारी से लाभ होने के संकेत हैं. स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. अपने संबंधों में मधुरता बनी रहेगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Study Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ये है बच्चों के स्टडी टेबल की सही दिशा, बढ़ती है एकाग्रता, आते हैं बेहतर रिजल्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---