Long Elaichi Totka: लौंग और इलायची का इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के तौर पर किया जाता है। इसके अलावा आयुर्वेद की औषधियों में भी इनके इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसका अपना खास महत्व है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि लौंग और इलायची के टोटके बेहद चमत्कारी होते हैं। धनवान बनने के लिए लौंग और इलायची के टोटके मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि लौंग और इलायची के टोटके किस प्रकार लाभकारी साबित होते हैं।
लौंग और इलायची के टोटके
ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में लौंग-इलायची से जुड़े कुछ चमत्कारिक टोटकों के बारे में बताया गया है। कहा जाता है कि ये टोटके आर्थिक स्थित को बेहतर बनाने में मददगार होते हैं। जो व्यक्ति इस इससे जुड़े टोटकों को करता है, वह जल्द ही मालामाल हो जाता है।
अगर किसी ऐसा महसूस हो रहा है कि उसकी तरक्की रुक गई है या इसमें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो ऐस में लगातार 15 दिनों तक रात में कपूर की टिकिया में 5-7 लौंग मिलाकर जलाएं।
जॉब और बिजनेस में तरक्की के लिए मंगलवार को हनुमान जी के सामने चमेली के तेल 2 लौंग डालकर दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में जमकर तरक्की होती है। साथ ही कर्ज के पैसे भी वापस मिल जाते हैं।
किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए एक लोटा पानी में 3 हरी इलायची डालकर उबाल लें। जब पानी आधा हो जाए तो उसे नहाने के पानी में मिलाकर स्नान कर लें। ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। साथ ही साथ आर्थिक उन्नति भी होती है।
आर्थिक परेशानियों से निजात पाने के लिए किसी शुभ मुहू्र्त में अपने पर्स में 5 हरी इलायची रखें। जानकार बताते हैं कि इलायची का यह टोटका धन लाभ के लिए कारगर होता है। ऐसा करने से आर्थिक उन्नति में चार चांद लग जाते हैं।
बिजनेस-रोजगार में फंसा हुआ पैसा वापस पाने के लिए अमावस्या या पूर्णिमा की रात 11 लौंग कपूर में रखकर जलाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए उनसे आर्थिक उन्नति के लिए प्रार्थना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और बिजनेस-रोजगार में फंसा हुआ पैसा जल्द ही वापस मिल जाता है। लौंग-इलायची के ये टोटके और उपाय बहुद अपना असर दिखाते हैं। जो कि कम समय में ही लोंगो मालामाल बना सकते हैं।