TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Kaalchakra: 2026 में कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ और माता-पिता से रिश्ते? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

Kaalchakra Today: क्या आप जानना चाहते हैं कि 2026 में आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी, इस साल आपको अपने जीवनसाथी का प्यार मिलेगा या नहीं व पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी? अगर हां, तो इन सभी सवालों के जवाब आपको आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय द्वारा मिलेंगे.

Credit- News24 Graphics

Kaalchakra Today 3 January 2026: नए साल की शुरुआत में प्रत्येक व्यक्ति के मन में नई उम्मीदें व आशाएं होती हैं. साथ ही एक सवाल होता है कि ये साल उनके लिए कैसा रहेगा? हालांकि, भविष्य से जुड़े तमाम सवालों के जवाब राशिफल के जरिए व्यक्ति को मिल सकते हैं. यहां तक कि इस बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी लव लाइफ सालभर कैसी रहेगी. दरअसल, राशिफल को ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति का आकलन करके तैयार किया जाता है, जिनसे संभावित घटनाओं की जानकारी मिलती है.

आज 3 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नववर्ष 2026 मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए प्यार, शादी व परिवार के लिहाज से कैसा रहेगा. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी राशि के अनुसार उन उपायों के बारे में पता चलेगा, जिन्हें करने से आने वाला समय उनके लिए अच्छा रहेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि

पारिवारिक स्थिति-

---विज्ञापन---

साल 2026 में मेष राशि वालों की पारिवारिक स्थिति मिश्रित रहेगी. सालभर शनि की दृष्टि द्वितीय भाव में होने से मतभेद होने की संभावना है. आपकी वाणी में कड़वाहट आएगी, जिसके कारण रिश्तों में गलतफहमियां उत्पन्न होंगी. इसके अलावा परिवार के किसी व्यक्ति की जिद्द व गुस्से के कारण घर का माहौल खराब हो सकता है. आर्थिक मामलों के कारण भी आपके घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा. ऐसी स्थिति में बातचीत से विवादों को सुलझाने का प्रयास करें और घर के बुजुर्गों की बात मानें.

शादीशुदा-

जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके लिए 2026 अच्छा रहेगा. आपको जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. हालांकि, छोटी-छोटी बातों पर मतभेद होने की संभावना है. जून से लेकर अक्टूबर तक आपको अपने रिश्तों को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि गलतफहमियां ज्यादा बढ़ सकती हैं. किसी भी परिस्थिति में जीवनसाथी से बातचीत करना बंद न करें, नहीं तो बाद में आपको ही पछताना पड़ेगा. नवंबर के बाद आपके रिश्ते में मिठास आने की संभावना है.

अविवाहित-

जिन लोगों की शादी नहीं हुई है, उनके लिए 2026 अच्छा रहेगा. 1 जनवरी से 2 जून के बीच देवगुरु बृहस्पति ग्रह की कृपा से रिश्ता तय हो सकता है. यदि इस दौरान आपका रिश्ता तय नहीं हुआ तो नवंबर व दिसंबर में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

उपाय-

  • नियमित रूप से सुबह-शाम श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपके परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
  • रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम और सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ करें. फिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगें. इससे साल अच्छा व्यतीत होगा.
https://www.youtube.com/live/0ToN084Tj8E?si=Ccze3qF5nkAzJzRH

यदि आप अन्य 11 राशियों के वार्षिक राशिफल और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.

ये भी पढ़ें- Paush Purnima 2026: आज पौष पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें पूजा, दूर होंगे कष्ट और होगा महालाभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---