Kaalchakra Today 2 January 2026: नए साल 2026 की शुरुआत हो गई है, जो कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छा व बुरा रहेगा. हालांकि, वार्षिक राशिफल के जरिए आपको पहले ही पता चल सकता है कि ये वर्ष आपके लिए कैसा रहेगा. दरअसल, कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आकलन करके राशिफल तैयार किया जा सकता है, जिससे भविष्य में होने वाली संभावित घटनाओं की जानकारी मिलती है.
आज 2 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नया साल मेष से लेकर मीन राशि के कारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों के लिए कैसा रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि
कारोबार-
---विज्ञापन---
जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें 2026 में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. इस दौरान लाभ मिलने की संभावना कम है. इसके अलावा कारोबार में होने वाला खर्च भी बढ़ेगा. बता दें कि साल के शुरुआती महीने कारोबारियों के लिए शुभ नहीं रहेंगे. हालांकि दूसरे भाग में थोड़े बेहतर परिणाम मिलेंगे. खासकर, विदेश से जुड़ा कारोबार है तो लाभ मिलने की प्रबल संभावना है.
12वें भाव में शनि के होने से आपको सालभर मेहनत करनी पड़ेगी, जिसके परिणाम देर से ही मिलेंगे. हालांकि, नवंबर के बाद कारोबारियों को मेहनत के अनुसार लाभ मिलेगा. 20 जनवरी तक शनि पर गुरु का प्रभाव मिलेगा, जिस कारण कुछ परेशानियों से राहत मिलेगी. इसके अलावा 2 जून 2026 तक आपके लाभ भाव पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह की दृष्टि होगी, जो शुभ फल देंगे. इस दौरान कारोबार में शुभ परिणाम मिलेंगे. हालांकि, 2 जून से 31 अक्टूबर तक औसत परिणाम मिलेंगे. इस समय बृहस्पति आपके कर्म भाव को देखेंगे.
17 मई से 9 अक्टूबर के बीच कारोबार में मुनाफा बढ़ सकता है. हालांकि, 9 अक्टूबर के बाद से कारोबार में फिर से रुकावटें आनी शुरू होंगी. बता दें कि नवंबर और दिसंबर में आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेंगे.
नौकरी-
नौकरीपेशा जातकों को 2026 में औसत परिणाम मिलेंगे. आमतौर पर परिस्थितियां आपके लिए सामान्य नहीं रहेंगी, लेकिन मेहनत बेकार नहीं जाएगी. आपके 12वें भाव में शनि हैं. इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती भी आपके ऊपर चल रही है. ऐसे में शारीरिक और मानसिक भार आपके ऊपर पड़ सकता है.
2 जून 2026 तक का समय नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान आपको मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन 2 जून से 31 अक्टूबर तक कार्यक्षेत्र में तनाव रहेगा. 5 दिसंबर 2026 तक राहु आपके लिए शुभ है. इस दौरान नौकरी में किए गए सभी प्रयास शुभ फल देंगे.
5 दिसंबर के बाद केतु भी आपको नौकरी से जुड़े मामलों में समर्थन देंगे. 20 जनवरी से लेकर 17 मई तक का समय नौकरीपेशा जातकों के लिए मुश्किलभरा रहेगा. 2 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक आपको कार्यक्षेत्र में संभलकर रहना होगा. इस दौरान शॉर्टकट न अपनाएं और अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
यदि आप अन्य 11 राशियों के वार्षिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: नए साल 2026 के दूसरे दिन चंद्र ने किया गोचर, इन 3 राशियों को जबरदस्त लाभ मिलने के योग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.