Janmashtami 2023 Upay: जन्माष्टमी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मथुरा-वृंदावन से लेकर देश के तमाम राज्यों और शहरों में मंदिरों में सुबह से ही हरे कृष्णा के जयकारे गूंज रहे हैं। ज्योतिर्विद पं. मणिभूषण झा के अनुसार, जो लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी का नहीं रख पाए वे आज व्रत रखकर लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करेंगे। आइए जानते हैं जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और खास उपाय।
ज्योतिर्विद पं. मणिभूषण झा के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि 12 बजे हुआ था। ऐसे में जन्माष्टमी पर भगवान की पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त रात 12 बजे ही माना जाता है। 7 सितंबर की रात 12 बजते ही आप भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा कर सकते हैं। जन्माष्टमी के व्रत का पारण समय शुक्रवार, 8 सितंबर को सुबह 6 बजकर 2 मिनट के बाद रहेगा।
सनातन परंपरा में तुलसी को पूजनीय माना गया है। यही वजह है कि हर रोज तुलसी को जल अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। मान्यता है कि तुलसी के बिना भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी है। ऐसे में अगर आपने जन्माष्टमी पर आज व्रत-पूजा का लिया है, तो पूजन सामग्री और भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। यह उपाय आपको भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा दिला सकता है।
इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन तुलसी के कुछ उपायों को करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। ऐसे में जन्माष्टमी के दिन शाम के समय तुलसी के पास घी एक दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन इस उपाय को करने से घर में धन-वैभव की कमी नहीं होती है।
मान्यतानुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आज कुंवारी कन्याएं अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। मान्यता है कि जन्माष्टमी पर ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और विवाह में आ रही बाधा दूर होती है। साथ ही साथ शीघ्र विवाह के भी योग बनते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी पर आज तुलसी के पौधे को लाल रंग के कपड़े में लपेट दें और तुलसी माता को सुहाग की सामग्रियां अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा जन्माष्टमी पर आज तुलसी माता को लाल रंग की चुलरी जरूर चढ़ाएं। ज्योतिष की मान्यता के अनुसार,जन्माष्टमी पर ऐसा करने से बिजनेस में जबरदस्त सफलता प्राप्त होती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।