TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Markesh Yoga: कुंडली में कैसे बनता है मारकेश योग? जानें इसके लक्षण और कारगर उपाय

Markesh Yoga in Kundli: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक मारकेश योग कुंडली में नकारात्मक प्रभाव देने वाले ग्रहों के योग से बनता है। आइए जातने हैं कि इस मारक योग से बचने के लिए ज्योतिष में कौन-कौन से उपाय बताए गए हैं।

Markesh Yoga
Markesh Yoga in Kundli Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों के संयोग से शुभ और अशुभ दोनों की प्रकार के योग बनते हैं। कुंडली के शुभ योग जहां इंसान की किस्मत संवार देते हैं, वहीं कुंडली के अशुभ योग व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर परेशान करते हैं। कुंडली के अशुभ योगों में से एक है- मारकेश दोष। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मारकेश योग को मृत्यु तुल्य कष्ट देने वाला माना गया है। जो कि बेहद खतरनाक और घातक होता है। ऐसे में अगर किसी जातक यह पता चल जाए कि उसकी कुंडली में मारकेश दोष हैं तो अविलंब उसका उपाय करना चाहिए। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि कुंडली में मारकेश दोष कैसे बनता है और इस दोष से बचने के लिए क्या उपाय किए जाते हैं।

कुंडली में कैसे बनता है मारकेश योग?

ज्योतिषीय गणना में मारकेश योग को अशुभ परिणाम देने वाला माना गया है। जब किसी जातक की कुंडली में ग्रहों के युति योग से मारकेश दोष का निर्णाम होता है, तो उसे तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता है। दोष जनित कष्टों को सहना पड़ता है। कुंडली में इस योग के होने से बीमारियां और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। कई बार दुर्घटना मारक साबित हो जाते हैं। कुंडली में मारकेश दोष कुंडली में अशुभ फल देने वाले ग्रहों की स्थिति की वजह से बनता है। यह भी पढ़ें: 24 घंटे बाद शनि देव 5 राशियों पर हो जाएंगे मेहरबान, जॉब-बिजनेस में तरक्की के साथ होगा अपार धन लाभ! ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, मारकेश दोष कुंडली के दूसरे और सातवें भाव से नीच लग्न होने की वजह से बनता है। ज्योतिष शास्त्र के जानकार पं. धनंजय पाण्डेय बताते हैं कि किसी भी जातक की कुंडली का दूसरा और सातवां भाव मृत्यु के बारे में बताता है। इसी भाव से कुंडली के मारक योग का पता लगाया जाता है।

कैसे पाएं मारकेश योग से मुक्ति

  1. जानकार बताते हैं कि अगर किसी जातक की कुंडली में मारकेश दोष है तो ऐसे में अविलंब भगवान शिव की उपासना कर देनी चाहिए।
  2. जिन जातकों की कुंडली में मारकेश दोष है, उन्हें लगातार और अधिक शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए।
  3. मारकेश दोष से पीड़ित जातकों को सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से मारकेश दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
  4. कुंडली के मारकेश दोष से मुक्ति पाने के लिए कम से कम सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना या किसी पंडित से करवाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---