Hastrekha Secrets: हर व्यक्ति के मन में यह जानने की उत्सुकता होती है कि उसका लाइफ पार्टनर कैसा होगा, क्या वो अमीर और केयरिंग होगा, और शादी कब होगी. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इन सभी सवालों के जवाब आपकी हथेली की रेखाओं में छिपे होते हैं. खासतौर पर विवाह रेखा आपके वैवाहिक जीवन और पार्टनर के स्वभाव का संकेत देती है. हथेली की ये बारीक रेखाएं यह भी दर्शाती हैं कि आपका दांपत्य जीवन कितना सुखी और स्थायी रहेगा. आइए जानते हैं, हाथ में कहां होती है ये लकी लाइन?
विवाह रेखा कहां होती है?
हथेली की सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठा (लिटिल फिंगर) के ठीक नीचे कुछ बारीक रेखाएं होती हैं. ये रेखाएं बाहर से अंदर की ओर जाती हैं, और इन्हें ही विवाह रेखा कहा जाता है. हर व्यक्ति की विवाह रेखा अलग-अलग होती है, किसी की गहरी, किसी की हल्की और किसी की दोहरी. इन्हीं रेखाओं से पता चलता है कि आपका जीवनसाथी कैसा होगा और वैवाहिक जीवन कितना सुखद रहेगा.
---विज्ञापन---
कब मिलता है अमीर और केयरिंग पार्टनर
हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों की विवाह रेखा साफ, गहरी और एकदम सीधी होती है, उनके जीवन में एक अमीर, वफादार और केयरिंग पार्टनर आता है. ऐसे लोगों का रिश्ता स्थिर और भरोसे से भरा होता है. अगर रेखा के पास हल्की चमक या गुलाबी रंग दिखाई दे, तो यह संकेत है कि पार्टनर न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ा रहेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Grih Pravesh Date 2025: नवंबर दिसंबर में गृह प्रवेश के हैं केवल 7 शुभ दिन, जानें सही डेट और मुहूर्त
कब आती हैं रिश्तों में दिक्कतें
अगर विवाह रेखा धुंधली, टूटी या टेढ़ी-मेढ़ी दिखती है, तो यह प्रेम संबंधों में तनाव या गलतफहमी का संकेत है. ऐसे लोग अक्सर कई रिश्तों से गुजरते हैं, या शादी के बाद भी मतभेद झेल सकते हैं. इसी तरह, यदि विवाह रेखा बहुत छोटी या बीच में कटी हुई हो, तो जीवन में शादी देर से या कठिनाइयों के साथ हो सकती है.
विवाह रेखा का रंग क्या बताता है
रेखा का लाल या गुलाबी रंग दर्शाता है कि व्यक्ति का वैवाहिक जीवन उत्साह और प्रेम से भरा रहेगा. वहीं पीली या सफेद रेखा तनाव, दूरी या भावनात्मक थकावट का संकेत देती है.
दो विवाह रेखाओं का रहस्य
अगर हथेली पर दो समानांतर विवाह रेखाएं हैं, तो यह दो विवाह या दो गहरे रिश्तों की संभावना दिखाती है. हालांकि, अगर दोनों रेखाएं एक समान और सीधी हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि व्यक्ति अपने जीवन में दो रिश्तों में भी ईमानदार और संवेदनशील रहेगा.
ये भी पढ़ें: Dhan ke Upay: तिजोरी में रखें टेसू का फूल, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा; होगी धन की बारिश
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।