Guru Gochar: मेष राशि में बना सूर्य, गुरु, बुध और राहु का संयोग, इन 4 राशियों के लिए हर तरह से रहेगा बेहतर
Guru Gochar: वैदिक ज्योतिष के अनुसार आसमान में घूमते ग्रहों का हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। ग्रहों की प्रत्येक हलचल हमारे कर्म और भाग्य को प्रभावित करती है। अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को चार ग्रह एक साथ एक ही राशि में आ गए हैं।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार 22 अप्रैल 2023 (शनिवार) को सूर्य, बुध, गुरु और राहु मेष राशि में एक साथ आ गए हैं। इन चारों ग्रहों के एक साथ आने से सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। हालांकि कुछ राशियों के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ रहने वाला है। जानिए इन राशियों के बारे में
यह भी पढ़ें: Rahu Gochar: बना गुरु-चांडाल योग, इन लोगों पर होगी आफतों की बारिश, जानिए कैसा रहेगा सबका भाग्य
गुरु का गोचर इन 4 राशियों के लिए रहेगा सुखदायक (Guru Gochar)
मेष राशि
इसी राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु का संयोग बन रहा है। ऐसे में मेष राशि के जातकों के दोनों हाथों में लड्डू होंगे। व्यापार और कॅरियर दोनों के ही लिहाज से समय बहुत अच्छा रहेगा। अविवाहित युवाओं के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। परन्तु आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा सौभाग्य को दुर्भाग्य बनने में देर नहीं लगेगी।
मिथुन राशि
इस राशि के लिए चारों ग्रहों का संयोग आय के भाव में हो रहा है। अतः मिथुन राशि के जातकों को धन लाभ के प्रबल संयोग बन रहे हैं। संभवतया वे नई प्रॉपर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं। प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी प्रमोशन या सैलरी इंक्रीमेंट मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बेडरूम में आजमाएं ये वास्तु टिप्स, तो आपकी हर बात मानेगा आपका जीवनसाथी
तुला राशि
इस राशि के लिए सूर्य, गुरु, बुध और राहु की मेष में युति बनना शुभ रहेगा। कर्क राशि के जातक यदि कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उनके लिए अभी स्वर्णिम अवसर है। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं, ज्वैलरी या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
कुंभ राशि
जिन लोगों की राशि कुंभ है, उनके लिए चारों ग्रहों का संयोग अत्यन्त सुखद रहेगा। सरकार नौकरी का एग्जाम दे रहे लोगों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। फैमिली लाइफ भी सुखी रहेगी। हेल्थ का ध्यान रखेंगे तो आने वाला समय हर तरह से बेहतर रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.