Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

गुरु दोष व्यक्ति को पल भर में बनाता है असफल और चरित्रहीन, जानें इसके कारण व उपाय

Guru Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु दोष होता है तो व्यक्ति हर काम में असफल होने लगता है। तो आइए गुरु दोष के कारण और उपाय के बारे में जानते हैं।

Guru Dosh Upay
Guru Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह बृहस्पति ग्रह को माना गया है। कुंडली में बृहस्पति ग्रह मांगलिक कार्यों के लिए उच्च स्थिति में होना चाहिए। मान्यता है कि यदि कुंडली में गुरु ग्रह नीच स्थिति में होते हैं या फिर किसी पाप ग्रहों के साथ होते हैं, तो वैसे में गुरु ग्रह नकारात्मक प्रभाव दे सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में गुरु दोष होता है उस जातक के जीवन में कई तरह की समस्याएं आए लगती हैं। साथ ही व्यक्ति किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाता, चरित्रहीन हो जाता है, साथ ही किसी काम से यश की प्राप्ति नहीं होती है। ज्योतिषियों का कहना है कि जब किसी जातक की कुंडली में गुरु दोष होता है तो कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं। तो आइए उन दोषों के संकेत और उपायों के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- 3 राशि वालों को अगले 48 घंटे रहना होगा सावधान, नहीं तो जिंदगी भर होगा पश्चाताप

गुरु दोष के संकेत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की शादी में देरी हो रही है, या दांपत्य जीवन में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है, तो ऐसे में कुंडली में गुरु दोष का कारण हो सकता है। जिस जातक का पढ़ाई-लिखाई में कम मन लग रहा है साथ ही जीवन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे में माना जाता है कि कुंडली में गुरु दोष है या फिर गुरु की स्थिति कमजोर है। यदि कोई जातक किसी काम को करते हैं, उन्हें सफलता नहीं प्राप्त होती है, तो ऐसे में कुंडली में गुरु दोष हो सकता है। जिस जातक की कुंडली में गुरु कमजोर या गुरु दोष होता है तो ऐसे में जातक बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं, साथ ही चरित्रहीन हो जाते हैं। यह भी पढ़ें- कल का दिन 1, 4 और 9 मूलांक वालों के लिए शुभ, करियर कारोबार में बन रहे प्रबल योग

गुरु दोष के उपाय

जो जातक गुरु दोष से परेशान है, या फिर गुरु की स्थिति कमजोर है, तो उन जातकों को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए। साथ ही भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में गुरु दोष के प्रभाव है, उन्हें कम करने के लिए गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही हल्दी, चने की दाल, केसर, पीले वस्त्र का दान करना चाहिए। गुरु दोष के निवारण के लिए गुरुवार के दिन पुखराज रत्न या सुनेला रत्न धारण कर सकते हैं। साथ ही दायें हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी धारण कर सकते हैं। मान्यता है सोने की अंगूठी धारण करने से लाभ होता है। यह भी पढ़ें- साल 2024 में कुल कितने हैं उपनयन-मुंडन के शुभ मुहूर्त, जानें यहां- डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---