TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

सावधान! न करें भगवान की तस्वीर वाला फोन कवर लगाने की गलती, ऐसे हो सकता है नुकसान

God Phone Cover Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में, फोन से लेकर उसके कवर तक के वास्तु नियमों के बारे में बताया गया है। इसी के साथ ये भी बताया गया है कि फोन का कवर कैसा होना चाहिए। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि फोन के कवर पर भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए या नहीं?

God Phone Cover Vastu Tips: आजकल ज्यादातर लोगों के पास फोन होता है। फोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, जिसे खरीदने से पहले लोग कई चीजों के बारे में रिसर्च करते हैं। जैसे कि फोन किस कंपनी का लेना है, कौन सा लेना है और कौन से रंग का लेना है। इसके अलावा फोन का कवर कैसा होगा, उसका रंग क्या होगा इसके बारे में भी बहुत सोचते हैं। हालांकि इन सबके साथ वास्तु नियमों पर भी ध्यान देना चाहिए। दरअसल कई लोग उन फोन कवर का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें देवी-देवता की तस्वीर प्रिंट होती है यानी भगवान की फोटो वाला फोन कवर, लेकिन क्या ऐसा फोन कवर इस्तेमाल करना ठीक होता है या नहीं। इस बारे में वास्तु नियम क्या कहते हैं आज हम आपको ये बताएंगे। ये भी पढ़ें- एक पौधा जो मच्छर भगाएगा और बीमारियों का भी इलाज करेगा, जानें इसके फायदे

कवर पर क्यों नहीं लगाएं भगवान की तस्वीर ?

वास्तु शास्त्र में भगवान की तस्वीर, मूर्ति या फिर कोई भी चिह्न को घर में, कार में और यहां तक कि फोन में रखने के लिए भी कई नियम बताए गए हैं। कहा जाता है कि भगवान की फोटो और मूर्ति को हमेशा शुद्ध जगह पर रखना चाहिए, नहीं तो देवी-देवता नाराज हो जाते हैं। इसी वजह से फोन के कवर पर भगवान की तस्वीर प्रिंट नहीं करानी चाहिए। इसके अलावा जिस फोन कवर पर भगवान की तस्वीर प्रिंट हो, उसका भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इन सावधानियों का करें पालन

दरअसल, फोन का इस्तेमाल हम हर जगह करते हैं यहां तक कि वॉशरूम में भी। ऐसे में अगर आपके पास भगवान की फोटो प्रिंट वाला फोन कवर हैं तो उसे गलती से भी वॉशरूम में नहीं लेकर जाना चाहिए। इसके अलावा जो लोग शराब, सिगरेट, प्याज, लहसुन और नॉनवेज खाते हैं, उन्हें भी भगवान की फोटो वाले फोन कवर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे देवी-देवता आपसे नाराज हो सकते हैं। साथ ही आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें- कार के डैशबोर्ड पर आपने भी रख रखी है भगवान की मूर्ति? तो बरतें ये 5 सावधानियां


Topics:

---विज्ञापन---