महानिशीथ काल मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, महानिशीथ काल आज यानी 12 नवंबर को रात 11 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक है। ऐसे में आज निशा पूजा, मां काली की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 14 मिनट से 12 बजे तक है, जो कि अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जा रहा है। जबकि स्थिर लग्न सिंह राशि में रात 11 बजकर 47 मिनट से 2 बजे तक है। ऐसे में इस दौरान पूजा स्थल को खाली नहीं छोड़ें। ताकि आपके द्वारा जलाए गए अखंड दीप निरंतर जलता रहे।प्रदोष काल मुहूर्त
दिवाली शुभ मुहूर्त में प्रदोष काल का विशेष महत्व है। दरअसल इस अवधि में ही मां लक्ष्मी, भगवान गणेश समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष काल में दीप जलाना सर्वोत्तम फल प्रदान करता है। पंचांग के मुताबिक आज प्रदोष काल शाम 5 बजकर 25 मिनट से 6 बजकर 45 मिनट तक रहेगा। इस दौरान शुभ चौघड़िया मुहूर्त भी प्राप्त हो रहा है। ऐसे में यह अवधि दीप जलाने के लिए अत्ंयत शुभ रहेगा।स्थिर लग्न
पंचांग के मुताबित आज यानी 12 नवंबर को स्थिर लग्न वृष राशि में शाम 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट तक है। प्रदोष काल से युक्त यह शुभ मुहूर्त दीप जलाने के लिए भी श्रेष्ठ माना जा रहा है। इसके अलावा आज सिंह राशि में स्थिर लग्न रात 11 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। यह भी पढ़ें: 3 राशि वालों की दिवाली पर खुल जाएगी किस्मत, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियांदिवाली चौघड़िया मुहूर्त
शुभ चौघड़िया- शाम 5 बजकर 25 मिनट से 7 बजकक 3 मिनट तक अमृत चौघड़िया- शाम 7 बजकर 3 मिनट से रात 8 बजकर 41 मिनट तक चर चौघड़िया- रात 8 बजकर 41 मिनट से 10 बजकर 23 मिनट तक लाभ चौघड़िया- रात 1 बजकर 40 मिनट से 3 बजकर 18 मिनट तक चर चौघड़िया- सुबह 4 बजकर 54 मिनट से 6 बजकर 35 मिनट तकदिवाली पूजा के लिए शहरवार समय
नई दिल्ली- शाम 5 बजकर 39 मिनट से 7 बजकर 35 मिनट तक नोएडा- शाम 5 बजकर 39 मिनट से 7 बजकर 34 मिनट तक मुंबई- शाम 6 बजकर 12 मिनट से 8 बजकर 12 मिनट तक बेंगलुरु- शाम 6 बजकर 3 मिनट से 8 बजकर 5 मिनट तक अहमदाबाद- शाम 6 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 6 मिनट तक कोलकाता- शाम 5 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक चंडीगढ़- शाम 5 बजकर 37 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक गुड़गांव- शाम 5 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 36 मिनट तक हैदराबाद- शाम 5 बजकर 52 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक पुणे- शाम 6 बजकर 9 मिनट से 8 बजकर 09 मिनट तक चेन्नई- शाम 5 बजकर 52 मिनट से 7 बजकर 54 मिनट तक
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।