देवउठनी एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी के निमित्त व्रत 23 नवंबर, गुरुवार को रखा जाएगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर को यानी आज रात 11 बजकर 03 मिनट से शुरू होगी। जबकि इस पावन तिथि की समाप्ति 23 नवंबर को रात 9 बजकर 01 मिनट पर होगी। इसके अलावा जो लोग देवउठनी एकादशी का व्रत रखेंगे, वे व्रत का पारण 24 नवंबर को सुबह 6 बजकर 51 मिनट से 9 बजकर 05 मिनट से बीच कर सकते हैं। द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय सुबह 7 बजकर 06 मिनट है।देवउठनी एकादशी पर कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न
देवउठनी एकादशी के दिन सबसे पहले शुभ मुहूर्त में उठकर स्नान इत्यादि से निवृत हो जाएं। इसके बाद विष्णु की प्रतिमा के समक्ष घी का दीपक जलाएं। फिर उनका आवाहन करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना और आरती करें। देवउठनी एकादशी पर गुरुवार का संयोग बन रहा है। जिसे ज्योतिष शास्त्र में धन का कारक बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने पर जीवन से धन की कमी दूर हो जाती है।धारण करें पीले रंग के वस्त्र
ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद प्रिय है। यही वजह है कि इनकी पूजा में पीले रंग की वस्तुओं के विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में देवउठनी एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र पहनकर भगवान की पूजा करें और माथे पर पीले रंग का तिलक लगाएं। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। यह भी पढ़ें: कल से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, श्रीहरि जागकर संवार देंगे किस्मत! होगा कल्याणकेले-पेड़ की पूजा
धार्मिक मान्यता के अनुसार, केले के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। यही वजह है कि महिलाएं गुरुवार के दिन व्रत रखकर केले के पेड़ की पूजा करती हैं। देवउठनी एकादशी के दिन गुरुवार का भी संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न हो सकते हैं।पीली वस्तुओं का दान
देवउठनी एकादशी के दिन गुरुवार भी पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन पूजा के बाद पीली वस्तुओं का दान करना शुभ रहेगा। मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर पीले रंग की वस्तुओं का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।जानवरों को भोजन
देवउठनी एकादशी के दिन पूजा के बाद जानवरों को भोजन कराना शुभ रहेगा। मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा के बाद ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप मां लक्ष्मी भी घर में वास करने लगती हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।