Chaturgrahi Yog 2026 Rashifal: वैदिक ज्योतिष में कुल 27 नक्षत्र हैं, जिसमें श्रवण नक्षत्र आकाश मंडल का 22वां नक्षत्र है, जो ज्ञान, शिक्षा और सुनने की शक्ति का प्रतीक माना गया है. इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. जनवरी महीने के दूसरे पक्ष में इस नक्षत्र में 4 ग्रह बारी-बारी गोचर करें. द्रिक पंचांग के अनुसार ये ग्रह हैं: शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल. ये सभी ग्रह इस नक्षत्र में युति कर चतुग्रही योग का निर्माण करेंगे.
- 21 जनवरी 2026, बुधवार को सुबह 2:54 बजे, शुक्र ग्रह श्रवण राशि में प्रवेश करेंगे.
- 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को सुबह 10:27 बजे, बुध ग्रह श्रवण राशि में गोचर करेंगे.
- 24 जनवरी 2026, शनिवार को सुबह 10:56 बजे, सूर्यदेव ग्रह श्रवण राशि में प्रवेश करेंगे.
- 29 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को रात 12:46 बजे, मंगल ग्रह का गोचर श्रवण राशि में होगा.
---विज्ञापन---
चतुग्रही योग का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि जब शुक्र, बुध, सूर्य और मंगल - ये चार ग्रह श्रवण नक्षत्र में विराजमान होते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में ज्ञान, संवाद, आर्थिक और सामाजिक विकास के सभी पहलू एक साथ सक्रिय हो जाते हैं. यही कारण है कि ज्योतिष शास्त्र में इसे शुभ और अवसरपूर्ण समय माना गया है. यूं तो इस चतुग्रही योग का सभी राशियों पर व्यापक और गहरा असर होगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के लिए यह समय जबरदस्त सक्सेस और आर्थिक लाभ का साबित हो सकता है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Numerology: बातचीत में जादूगर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, मनवा लेते हैं अपनी हर बात
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक स्थिरता और व्यक्तिगत विकास का संकेत देता है. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. जो लोग निवेश या व्यापार में हैं, उन्हें लाभ होने की संभावना है. पारिवारिक संबंधों में सुधार और सम्मान बढ़ने की संभावना है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग करना लाभकारी होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग शिक्षा, संवाद और सोच-समझ को मजबूत करने वाला है. नए ज्ञान और कौशल सीखने का समय है. व्यापार और नौकरी में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और मित्रों का सहयोग मिलेगा. यात्रा या नई परियोजनाओं के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक रूप से फलदायी रहेगा. पुराने विवाद और परेशानियां कम होंगी. घर और परिवार में सुख और समृद्धि का अनुभव होगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत का सही फल मिलेगा. स्वास्थ्य में थोड़ी सतर्कता रखें. मानसिक संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने वाला है. नौकरी या व्यवसाय में सफलता मिलने की संभावना है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. परिवार और संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा. यात्रा के लिए समय अनुकूल है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय धन, मान-सम्मान और सफलता का योग लेकर आया है. नए निवेश या प्रोजेक्ट्स में लाभ मिलेगा. भाग्य का साथ मजबूत रहेगा. पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन नियमित दिनचर्या बनाए रखना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Panchdhanya Paatra: इन 5 अनाज के कलश से बनाएं ‘मनी मैग्नेट पॉट’, आपके हाथ में होगी अपनी किस्मत की डोर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।