Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Chandra Gochar 2025: चंद्र की कृपा से मिथुन समेत 3 राशियों के बुरे दिन होंगे खत्म, करेंगे मेष राशि में गोचर

Chandra Gochar: चंद्र देव कल यानी 20 जून 2025 को राशि गोचर करेंगे। शुक्रवार को चंद्र देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में कदम रखेंगे। चलिए जानते हैं 20 जून को किस समय चंद्र का राशि परिवर्तन होगा और उसका किन तीन राशिवालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Gochar 2025: कल यानी 20 जून 2025 को चंद्र देव मेष राशि में कदम रखेंगे। शुक्रवार को चंद्र का ये गोचर देर रात 9 बजकर 44 मिनट पर होने वाला है। इस समय चंद्र देव मीन राशि में मौजूद हैं, जिसके स्वामी गुरु देव हैं। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को भावनाओं, मनोबल, जल तत्व, माता, मानसिक स्थिति और सुख का दाता माना गया है, जो कर्क राशि के स्वामी हैं।

जबकि कल जिस राशि में चंद्र देव गोचर करने वाले हैं, वो राशि चक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल हैं। चलिए जानते हैं मेष राशि में चंद्र गोचर से मकर के अलावा और किन दो राशिवालों को लाभ होने के प्रबल योग हैं।

---विज्ञापन---

मकर राशि

शादीशुदा लोगों के घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संतान के करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। कारोबारियों और नौकरी कर रहे जातकों को आर्थिक लाभ होगा, जिसके बाद वे मनचाही संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। दुकानदारों की कुंडली में विवाह का योग है। किसी परिचित व्यक्ति के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है। घर के किसी सदस्य की तबीयत खराब चल रही है तो उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 2 साल 10 माह और 6 दिन की होती है राहु की महादशा में शनि की अंतर्दशा, जानें जीवन पर असर

कर्क राशि

जन्म कुंडली में चंद्र ग्रह के बलवान होने से कर्क राशिवालों के भौतिक सुख में वृद्धि होगी। मां से झगड़ा चल रहा है तो वह सुलझ जाएगा। करियर में स्थिरता आने से युवाओं को मानसिक शांति मिलेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने से कारोबारियों को पैसों की कमी से मुक्ति मिलेगी। वाहन खरीदने का फैसला इस हफ्ते कर्क राशिवालों के हित में रहेगा। उम्रदराज जातक ऊर्जावान महसूस करेंगे।

धनु राशि

सोच-समझकर किए गए निवेश से दुकानदारों को लाभ होगा। इस समय नई दुकान खरीदना भी सही रहेगा। नई साझेदारी से बिजनेसमैन का मुनाफा बढ़ेगा और बिजनेस की छवि में भी सुधार होगा। नौकरी कर रहे जातक पिता के नाम पर संपत्ति खरीदेंगे। कपल के बीच चल रही परेशानियों के दूर होने से घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। उम्रदराज जातकों को पैरों के दर्द से मुक्ति मिलेगी और ताजगी का अहसास होगा।

ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---