बुध और शुक्र उदय का राशियों पर असर
कन्या राशि:
शुभ ग्रह बुध और शुक्र के उदय होने से कन्या राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उसमें बेमिसाल तरक्की होगी। कारोबार और उद्योग-धंधों से जबरदस्त मुनाफा होने की संभावना है। कारोबार का विस्तार देश से विदेश तक हो सकता है। जॉब सर्च कर रहे बेरोजगार लोगों को उनकी पसंदीदा जॉब मिल सकती है। स्टूडेंट्स जातकों के प्रोजेक्ट को न केवल सराहा जाएगा, बल्कि उनको धन लाभ भी होने के योग हैं। लव लाइफ रोमांच और रोमांस से भरपूर रहेगी। युवाओं के दिन भर मौज-मस्ती से भरी होंगी।तुला राशि:
तुला राशि के जातकों के जीवन में बुध और शुक्र के उदित होने से एक लाइफ में का एक नया चैप्टर शुरू हो सकता है। आपके अपने प्रयासों से धन की आमद के नए-नए स्रोत विकसित होंगे। आपकी निजी और पारिवारिक आमदनी दोनों में जबरदस्त इजाफा होने की प्रबल संभावना है। धन के प्रवाह के तेज होने से लाइफस्टाइल के पूरी तरह से बदलने के योग बन रहे हैं। घर में लग्जरी आइटम की भरमार लग सकती है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से आपके संबंध मजबूत होंगे। लाइफ पार्टनर से मतभेद समाप्त होने के योग हैं, रिलेशनशिप में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।कुंभ राशि:
ग्रहों के युवराज और दैत्य गुरु के उदय होने से कुंभ राशि के जातक काफी लाभान्वित होंगे। आपकी पर्सनालिटी और वाणी में नया निखार आने योग हैं। स्टूडेंट्स के करियर में उन्नति के नए रास्ते सामने आएंगे। हायर एजुकेशन के लिए धन की समस्या का समाधान होने योग हैं। प्राइवेट जॉब से जुड़े जातकों की नई नौकरी की तलाश पूरी होगी। व्यापारियों के लाभ का मार्जिन डबल होने की संभावना है। निवेश से भी प्रॉफिट होने के योग बन रहे हैं। शेयर बाजार से भी अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावना है। पारिवारिक सहयोग और समरसता बनी रहेगी। ये भी पढ़ें: आपके हाथ में भी है यदि ऐसी रेखा, शादी के बाद चमकेगी किस्मत, लाइफ पार्टनर से होगा खूब धन लाभ ये भी पढ़ें: सावधान! गाड़ी के डैशबोर्ड पर भूल से भी न रखें ये चीजें, मंगल दोष के साथ होगा भारी नुकसान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।