Budh Gochar 2025 Rashifal: बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान और संवाद का देवता माना जाता है और इसके स्वामी भगवान विष्णु हैं. ज्योतिष शास्त्र में बुध को दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है, ये हैं: मिथुन और कन्या राशि. बुध व्यक्ति की तार्किक सोच, निर्णय लेने की क्षमता और समस्या सुलझाने की योग्यता को नियंत्रित करते है. यही कारण है कि बुध का प्रभाव विचार, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा, वाणी और व्यापारिक कौशल पर पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में, बुध ग्रह की गति चंद्रमा के बाद सबसे तेज मानी जाती है. इसका कारण है कि बुध सूर्य के सबसे नजदीक ग्रहों में से एक हैं और इनकी कक्षा में समय का प्रवाह तेज है. यही कारण है कि गोचर में बुध जल्दी से राशियों में परिवर्तन करते हैं, जिससे उसके प्रभाव जल्दी दिखाई देते हैं. दिसंबर 2025 के महीने बुध ग्रह 5 बार अपनी चाल बदलने वाले हैं. आइए जानते हैं, ये चाल परिवर्तन कब-कब है और इस ज्योतिषीय घटना का किस राशि पर क्या असर होगा?
---विज्ञापन---
दिसंबर 2025 में कब-कब चाल बदलेंगे बुध
बुध का वृश्चिक में गोचर: दिसंबर 6, 2025, शनिवार को 08:52 PM बजे
बुध का अनुराधा में गोचर: दिसंबर 10, 2025, बुधवार को 02:39 AM बजे
बुध का ज्येष्ठा में गोचर: दिसंबर 20, 2025, शनिवार को 06:13 AM बजे
बुध क्रान्तिवृत्त परिवर्तन कर दक्षिणमार्गी होंगे: दिसंबर 27, 2025, शनिवार को 07:39 AM बजे
बुध का धनु में गोचर: दिसम्बर 29, 2025, सोमवार को 07:27 AM बजे
---विज्ञापन---
बुध की चाल का राशियों पर असर
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय सोच-विचार और निर्णय लेने में महत्वपूर्ण रहेगा. बुध के वृश्चिक और अनुराधा गोचर से नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे. शिक्षा और प्रशिक्षण में सफलता के योग हैं. बातचीत और संचार के मामलों में सावधानी रखें. निवेश में सोच-समझकर कदम उठाएँ.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का प्रभाव बौद्धिक क्षमता और आर्थिक योजना में लाभ देगा. व्यवसाय में नई योजनाओं से धन लाभ संभव है. बुध का अनुराधा गोचर यात्रा और संपर्कों के लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. परिवार और मित्रों के सहयोग से कार्य आसानी से पूरे होंगे.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातक बुध के स्वामी होने के कारण इस समय विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे. बुध का वृश्चिक और ज्येष्ठा गोचर करियर और शिक्षा में सफलता दिलाएगा. संचार और लेखन कार्यों में लाभ होगा. निवेश और साझेदारी में सोच-समझकर निर्णय लें. मानसिक उत्साह और ऊर्जा बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Aries Yearly Horoscope 2026: मेष राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जानिए जनवरी से दिसंबर तक कैसा बीतेगा आपका साल
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए बुध गोचर मानसिक संतुलन और सोच-विचार में लाभ देगा. कामकाज और नौकरी में योजनाएँ सफल होंगी. परिवार और मित्रों के सहयोग से कार्य में प्रगति होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. बुध का अनुराधा गोचर पुराने विवादों को सुलझाने में मदद करेगा.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का प्रभाव कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में सकारात्मक रहेगा. नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं में सफलता के योग हैं. बुध का ज्येष्ठा गोचर सामाजिक संपर्क और साझेदारी में लाभ देगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का स्वामित्व विशेष शुभ फल देगा. नौकरी और व्यवसाय में तेजी आएगी. बुध का वृश्चिक और अनुराधा गोचर शिक्षा, प्रशिक्षण और संचार में सफलता लाएगा. निवेश योजनाओं में लाभ होगा. परिवार और मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए यह समय सोच-समझकर कदम उठाने का है. बुध का धनु और क्रान्तिवृत्त गोचर धन लाभ और नौकरी में सफलता दिलाएगा. संचार और सामाजिक संपर्क के माध्यम से अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पुराने मामलों का समाधान आसानी से होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का वृश्चिक गोचर विशेष रूप से लाभकारी है. कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में योजना सफल होंगी. बुध का अनुराधा गोचर धन और साझेदारी में लाभ देगा. मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी. परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए बुध का धनु गोचर आर्थिक लाभ और कार्य सफलता दिलाएगा. शिक्षा, व्यापार और निवेश के लिए समय शुभ है. क्रान्तिवृत्त होने के कारण कुछ मामलों में सोच-समझकर कदम उठाने की आवश्यकता है. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए बुध का प्रभाव नौकरी, व्यवसाय और शिक्षा में लाभकारी रहेगा. बुध का ज्येष्ठा गोचर संपर्क और सामाजिक गतिविधियों में लाभ देगा. निवेश और साझेदारी में सोच-समझकर निर्णय लें. मानसिक संतुलन और ऊर्जा बनी रहेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय बौद्धिक क्षमता और योजना बनाने में लाभकारी रहेगा. बुध का अनुराधा और क्रान्तिवृत्त गोचर कामकाज और यात्रा में सफलता दिलाएगा. धन संबंधी योजनाओं में सुधार होगा. परिवार और मित्रों से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए बुध का प्रभाव संचार, शिक्षा और व्यवसाय में सकारात्मक रहेगा. बुध का ज्येष्ठा गोचर नए अवसर और निवेश में लाभ देगा. मानसिक शांति और उत्साह बढ़ेगा. पुराने विवाद सुलझेंगे. आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2026: वृषभ राशि 2026 वार्षिक राशिफल, जनवरी से दिसंबर तक महीनेवार जानें कैसा रहेगा साल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।