हर प्रसाद में न डालें ये एक चीज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान को भोग लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ज्योतिष के अनुसार, अक्सर लोग भगवान को भोग लगाते समय तुलसी पत्र डाल देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। बता दें कि सभी देवी-देवता को तुलसी पत्र नहीं पसंद होता है। पंडित जी के अनुसार, जिस प्रकार भगवान विष्णु को तुलसी पत्र बेहद पसंद होता है, ठीक उसी प्रकार भगवान शिव और गणेश जी को तुलसी पत्र नहीं पसंद होता है। बता दें कि भगवान शिव और गणेश जी के प्रसाद में तुलसी का पत्ता डालने से सारे काम बिगड़ने लगते हैं। साथ ही धन की हानि भी होने लगती है। इसलिए प्रसाद में तुलसी का पत्ता डालने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें।भोग लगाने के बाद करें ये काम
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार, भगवान को भोग अर्पित करने के बाद उसे तुरंत नहीं ग्रहण करने चाहिए। बल्कि प्रसाद का एक हिस्सा गाय को खिलाना चाहिए। उसके बाद ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पूजा का दोगुना फल मिलता है। साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी मिलता है। यह भी पढ़ें- ब्रज में क्यों खास है लट्ठमार होली, यहां देखें 40 दिनों का ब्रज होली शेड्यूल यह भी पढ़ें- इन भाग्यशाली राशियों पर हमेशा होती है मां लक्ष्मी की कृपा, कभी नहीं होती है धन-दौलत की कमी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।