TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Ashadha Gupt Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन शुक्र करेंगे गोचर, 3 राशियों की धन-खुशियों से भरेगी झोली

Gupt Navratri: साल 2025 में 26 जून को मां दुर्गा को समर्पित आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पहला व्रत रखा जाएगा, जिस दिन अतिशुभ शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर हो रहा है। चलिए जानते हैं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन किस समय शुक्र का नक्षत्र गोचर हो रहा है और उसका किन तीन राशिवालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Ashadha Gupt Navratri 2025: मां दुर्गा के भक्तों के लिए आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के हर एक दिन का खास महत्व है। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पर्व कुल 9 दिनों तक मनाया जाता है, जिस दौरान आदिशक्ति मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। साथ ही उपवास रखना शुभ होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आरंभ होता है, जिसका समापन 9 दिन बाद आषाढ़ माह की नवमी तिथि को होता है। साल 2025 में 26 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 9 दिन बाद नवमी तिथि को होगा। ज्योतिष दृष्टि से भी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का पहला दिन खास है क्योंकि इस दिन शुक्र देव का नक्षत्र गोचर हो रहा है। चलिए अब जानते हैं आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन किस समय शुक्र ग्रह का गोचर हो रहा है और उसका शुभ प्रभाव किन तीन राशियों के जीवन पर पड़ेगा।

किस समय होगा शुक्र गोचर?

द्रिक पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन 26 जून 2025 को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर शुक्र देव कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को धन, वैभव, लग्जरी लाइफ और भौतिक सुख का दाता माना गया है। जबकि कृत्तिका नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में तीसरा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी सूर्य देव हैं। ये भी पढ़ें- Video: केतु-मंगल का साथ इन 3 जन्मतिथि वालों को दिलाएगा सफलता, धैर्य को बनाएं दोस्त

शुक्र गोचर का राशियों पर असर

वृषभ राशि

वृषभ को मां दुर्गा की प्रिय राशि माना जाता है, जिसके जातकों के ऊपर आदिशक्ति की विशेष कृपा रहती है। मां दुर्गा के अलावा शुक्र देव भी वृषभ राशिवालों के ऊपर मेहरबान रहते हैं। साल 2025 में आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन शुक्र देव वृषभ राशिवालों के ऊपर मेहरबान रहेंगे, जिसके कारण उन्हें लाभ होगा। युवाओं के आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी। कारोबारियों की रुकी हुई डील पूरी हो जाएगी, जिससे कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।

सिंह राशि

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन होने वाले शुक्र गोचर से सिंह राशिवालों को भी लाभ होगा। उम्रदराज जातकों को सेहत का साथ मिलेगा और वो ऊर्जावान महसूस करेंगे। विवाहित जातकों के जीवन में धीरे-धीरे खुशियां दस्तक देंगी। नए लोगों के संपर्क में आने से कारोबारियों का काम बढ़ेगा, जिसका असर मुनाफे पर भी होगा।

तुला राशि

तुला को शुक्र देव और मां दुर्गा की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है, जिनके जातकों के ऊपर वो मेहरबान रहते हैं। इस बार भी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन होने वाले शुक्र गोचर से तुला राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा। कपल के जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनकी छवि में सुधार आएगा। युवाओं की पर्सनल ग्रोथ होगी और करियर में स्थिरता आएगी। ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---