Ank Jyotish, 26 August 2023: इन मूलांक वालों को होगा जबरदस्त धन लाभ, जानें शनिदेव किन पर रहेंगे मेहरबान
Ank Jyotish 26 August 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज है 26 अगस्त 2023 दिन है शनिवार का। अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे अंक
2+6+8+2+0+2+3=23=5
अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 5।
अंक का स्वामी बुध को माना गया है।
आइए
जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर-आज कैरियर में लाभ प्राप्त होगा व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है साथ ही नया प्रोजेक्ट भी आ सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा एवं नए कार्य भी आरंभ होंगे जिसकी वजह से आने वाले समय में आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी।
लव रिलेशनशिप-आज प्रेम संबंधों में लाभ होगा वहीं पर पारिवारिक जीवन में भी सफलताएं बनी रहेंगी ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के ध्यान रखने की आवश्यकता है आने वाले समय में नेत्र में हड्डियों से संबंधित परेशानी हो सकती है।
शुभ रंग- पीच
उपाय- काले चने का दान करें।
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- कार्यक्षेत्र मेहनत करने की आवश्यकता है आज आपकी कार्य क्षेत्र में प्रशंसा हो सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति बनी रहेगी मगर फिर भी अत्यधिक धन खर्च से बच कर के चलना है नहीं तो धन को नुकसान हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे पारिवारिक जीवन में भी मुस्कुराहट एवं हर्षोल्लास बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मगर माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सलेटी
उपाय- उरद कि खिचड़ी का भोग लगाएं।
मूलांक 3
अगर आप महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है तो ऐसे में आपका मूलांक बनता है 3 । आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- व्यापार और कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में तरक्की होने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। यदि किसी को उधार दिया था तो वह धन आने की संभावना बन रही है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा। अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें । तला हुआ भोजन ना खाएं ।
शुभ रंग- हल्का पीला
उपाय- शनि देव को गुर अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Tulsi Puja Mantra: तुलसी माता को जल चढ़ाते वक्त बोलें ये 1 मंत्र, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- कैरियर में मेहनत करने की आवश्यकता है साथ ही व्यापार में भी मेहनत अवश्य करें किसी के कहने में आकर के कोई निर्णय ना ले।
मनी- अनावश्यक धर्म खर्चा हो सकता है इसीलिए धन पर नियंत्रण रख कर के चले।
लव रिलेशनशिप- वाणी पर संयम रखें अचानक से किसी से विवाद उत्पन्न कर सकते हैं ।लड़ाई झगड़े में ना पड़े।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने की आवश्यकता है मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- शनि का चालिसा करे।
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- जो लोग एजुकेशन के क्षेत्र से जुड़े हैं और सीए हैं तो उनके लिए आज का दिन काफी हद तक प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है ।
मनी- धन लाभ हो सकता है मगर अनावश्यक धन भी खर्चा होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी जीवन में सुधार आएगा यदि ग्रह क्लेश चल रहे थे तो अब इनसे छुटकारा प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर दिन अच्छा बीतेगा। मगर मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- हरा
उपाय- मां काली को नींबू अर्पित करें।
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- करियर एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा नौकरी अगर लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो मिलने की संभावना है आज इंटरव्यू पर काम बन सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में नए बदलाव आएंगे जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी होना शुरू होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में दिन अच्छा बीतेगा। रोमांस करने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के लाभ होगा मगर यदि मधुमेह की समस्या है तो स्वास्थ्य का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- शनि देव को चन्दन अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद शुरू होने जा रहे हैं इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन, मां लक्ष्मी पधारेंगी घर
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है, तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- शत्रुओं से बच कर क्या रहे व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा हो सकती है।
मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार अवश्य आएगा मगर स्थिरता आने में समय लगेगा।
लव रिलेशनशिप- परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। अपने परिवार एवं रिश्तेदारों के पास आवन जावन आज के दिन हो सकता है।
स्वास्थ्य- यदि बीपी की परेशानी है तो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले खाना-पीना समय से करें।
शुभ रंग- पिस्ता
उपाय - आज शनि देव को काले वस्त्र अर्पित करें।
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में नया प्रस्ताव मिल सकता है। मगर मेहनत करने की आवश्यकता है। व्यापार में धीमी गति से काम होंगे।
मनी- धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी मगर धन किसी को देना सही नहीं रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में अचानक से बदलाव आ सकते हैं।
शुभ रंग - काला
उपाय- शनि देव को नीले वस्त्र अर्पित करें।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर - कैरियर में का लाभ प्राप्त होगा जिसके कारण आप आने वाले समय में प्रमोशन प्राप्त करेंगे व्यापार में भी आपको खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।
मनी- धन लाभ होने की संभावना है मगर धन किसी को उधार ना दे ना ही उधार ले नहीं तो चुकाना मुश्किल हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा। क्रोध पर नियंत्रण रख कर चलें नहीं तो आपका स्वास्थ्य हानि हो सकता है।
शुभ रंग - लाल
उपाय- शनि देव को गुलाब अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Saturn Retrograde: शनि वक्री होना इन 6 राशि वालों के लिए वरदान! 2 साल तक बरसेगी कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.