TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ank Jyotish 03 November 2023: शुक्र देव की कृपा से 1, 5 और 9 मूलांक वाले रहेंगे खुशहाल, जानें लकी नंबर और कलर

Ank Jyotish 03 November 2023: अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्रवार का दिन मूलांक-1, 5 और 9 वालों के लिए शुभ रहेगा।

Ank Jyotish 03 November 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकुर से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि 1 अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज है 3 नवंबर 2023 दिन है शुक्रवार अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे अंक- 3+1+1+2+0+2+3=12. अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 3। अंक का गुरू का कारक माना गया है। जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

मूलांक 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। करियर-क्षेत्र में कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से आप को इस समय पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। मनी- धन धन की चिंता लगी रहेगी इसीलिए अनावश्यक ठन खर्चा ना करें। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी मगर किसी बात पर धन खर्चा हो सकता है जिस वजह से धन से संबंधित चिंताएं बढ़ सकती हैं। स्वास्थ्य- अच्छा रहेगा नेत्र संबंधित परेशानी हो सकती है इसीलिए इंफेक्शन से बचकर के रहें। शुभ रंग-मेहरून उपाय झाड़ू का गुप्त दान करें।

मूलांक 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। करियर- कर यार अच्छा रहेगा जीवन में आपको तरक्की प्राप्त होगी और आज आपको सही मार्गदर्शन भी मिलेगा। मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा किसी मित्र से धन वापस आ सकता है। लव रिलेशनशिप- पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है । प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं और पुराने प्रेम से भी मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें । यदि लिवर से संबंधित परेशानी है तो अपने खाने पीने का ध्यान रखे। शुभ रंग- सफेद उपाय- शहद का दान करें।

मूलांक 3

कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। करियर- करियर में आज अड़चनें समाप्त होंगी रुके हुए कार्य पूरे होंगे। मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा रुका हुआ धन वापस मिलेगा। निवेश के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा। लव रिलेशनशिप- पारिवारिक एवं वैवाहिक रिश्ते मधुर होंगे। परिवार के साथ समय बीतेगा। प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पुरानी रोगों से भी छुटकारा प्राप्त होगा। शुभ- रंग पीला उपाय- मिश्री सौंफ माता लक्ष्मी को अर्पित करें।

मूलांक 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। करियर- कार्यक्षेत्र में आसपास के लोगों से बचकर रहने की आवश्यकता है किसी भी तरह की बातों में ना आए। मनी- अचानक से धन हनी हो सकती है इसीलिए धन का अनावश्यक खर्चा ना करें। लव रिलेशनशिप- परिवार के सदस्यों का साथ रहेगा जीवन साथी का भी साथ मिलेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मैं बदलाव महसूस करेंगे यदि बदलाव महसूस करते हैं तो तुरंत मेडिकल चेकअप कराएं। शुभ रंग-व्हाइट उपाय- कन्याओं को मिठाई बांटे।

मूलांक 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 5। करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। इंटरव्यू लिए जा रहे हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन संबंधित परेशानियां समाप्त होंगी। लव रिलेशनशिप- रिश्ते मधुर रहेंगे। संबंधों में और करीब आ सकते हैं। प्रेमी के साथ घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने आप को तनावमुक्त महसूस करेंगे। शुभ रंग- लाल उपाय- माता लक्ष्मी को लाल गुलाब अर्पित करें। यह भी पढ़ें: Chanakya Neeti: हमेशा कष्टों से घिरा रहता है ऐसे लोगों का जीवन, जो देते हैं 4 लोगों का साथ

मूलांक 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। करियर- करियर में मान सम्मान की प्राप्ति होगी आने वाले समय में प्रमोशन हो सकती हैं। मनी-आर्थिक स्थिति में लाभ होगा धन के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे। धन प्राप्त हो सकता है। लव रिलेशनशिप- प्रेमी से यदि काफी लंबे समय से बात नहीं हो रही थी तो आज आपके प्रेमी से आपकी बातचीत हो सकती है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ऊर्जावान रहेंगे जिसके कारण आज अपने आप को खुशनुमा महसूस करेंगे। शुभ रंग- हरा उपाय- कनक धारा स्त्रोत का पाठ करें।

मूलांक 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। अन्य बातों से बचें और कोशिश करें कि आप अपने काम में ज्यादा ध्यान दें। मनी- धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चले नहीं तो धोखा हो सकता है। लव रिलेशनशिप- प्रेमी से मनमुटाव हो सकता है क्रोध ना करें वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें। शुभ रंग- जामुनी उपाय- लक्ष्मी मां की उपासना करें ।

मूलांक 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है व्यवसाय में लाभ होगा। मनी- धन को लेकर स्थिति पहले से बेहतर होगी आने वाले टाइम में सुधार आने की संभावना है। लव रिलेशनशिप- अपने प्रेमी से मिल सकते हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा किसी भी चीज को लेकर के घबराने की आवश्यकता नहीं है। शुभ रंग- हल्का नीला उपाय- गन्ने का दान करें। मूलांक 9 आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। करियर- जॉब में सफलता मिलेगी। आज नौकरी मिल सकती है यह नौकरी से संबंधित खुशखबरी आ सकती है। मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथी आपके बिगड़े हुए काम भी पूरे होंगे। लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की मैं आ सकते हैं यदि सिंगल है या पहले से ब्रेकअप हो चुका है तो आज नया रिश्ता शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ऊर्जावान महसूस करेंगे। शुभ रंग लाल उपाय चीनी का दान करें। यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मां लक्ष्मी के वाहन उल्लू को घर या ऑफिस में रख सकते हैं या नहीं, जानिए वास्तु नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.