Anger Zodiac Signs: हर राशि के जातकों में कुछ विशेष और दिव्य गुण जरूर मौजूद होते हैं। मसलन कोई अच्छा गायक होता है, तो कोई बेहतरीन रणनीतिकार, कुछ लोग कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। वैसे तो खूबियां किसी को भी वरदान स्वरूप प्राप्त नहीं होतीं, बल्कि इसे अपने अंदर विकसित करना होता है। कोई भी इंसान पूर्ण नहीं होता, बल्कि पूर्ण रूप तो भगवान ही होते हैं। खूबियों के अलावा इंसान की कुछ कमजोरियां भी होती हैं। अगर इंसान अपनी कमजोरी को जानकर उसमें सुधार कर ले तो वह औरों से आगे निकल सकता है। बहरहाल आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताते हैं कि किन राशि वालों के लिए गुस्सा खतरनाक होता है। गुस्से की वजह से कैसे लोग ऊंचा ओहदा प्राप्त करते हुए भी प्रशंसा के पात्र नहीं बन पाते। ऐसे लोगों के गुस्सैल स्वाभाव से अक्सर लोग तौबा करते हैं। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह माने गए हैं। ऐसे में जब मेष राशि वालों की कुंडली में मंगल की स्थिति गड़बड़ होती है तो ऐसे में इस राशि के जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं रहता। गुस्से में ये लोग अपना तो नुकसान करते ही हैं, साथ ही साथ जो इनके संपर्क में रहते हैं, उनका भी मन खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, मेष राशि के जातक गुस्से में अपना दापत्य जीवन भी पल भर में बर्बाद कर बैठते हैं। अच्छे-अच्छे लोगों से इनकी मित्रता पल भर में खत्म हो जाती है। ऐसे में इस राशि के जातक को सर्वप्रथम अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की कोशिश करनी चाहिए और अधिक से अधिक हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए।वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक बेहद जिद्दी और क्रोधी स्वभाव के होते हैं। दरअसल इस राशि के जातकों में अग्नि तत्व की अधिकता होती है। ऐसे में अगर कुंडली का मंगल शुभ फल नहीं देता है तो इन्हें क्रोध की समस्या से परेशान होना पड़ता है। क्रोध की वजह से इस राशि से संबंधित जातकों को लोग देखना तक नहीं पसंद करते हैं। यही नहीं, वृषभ राशि के जातक अक्सर गुस्से में आपा खो बैठते हैं और इसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ता है। गुस्से की वजह से ही वृषभ राशि के अधिकांश जातकों का वैवाहिक जीवन तबाह हो जाता है। कई बार तो स्थिति तलाक तक भी पहुंच जाती है। यह भी पढ़ें: Kalashtami: कालाष्टमी कब है? जानें कौन हैं काल भैरव और इन्हें प्रसन्न करने के लिए क्या करेंमिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को गुस्सा बहुत जल्द आ जाता है। गुस्से में कई बार से अपने रिश्ते भी बर्बाद कर बैठते हैं। परिवार में भी ये अपने गुस्से से अपना नियंत्रण खो बैठते हैं, जिसका खामिजाया इन्हें भुगतना पड़ता है। लव लाइफ में भी इस राशि के जातकों का नियंत्रण नहीं होता, क्रोध की वजह से ये लव लाइफ भी चौपट कर लेते हैं। ऐसे में मिथुन राशि के जातकों को हमेशा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए और अधिक से अधिक हनुमन आराधना करनी चाहिए।सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को आमतौर गुस्सा कम ही आता है, लेकिन जब इन्हें क्रोध आता है तो ये अपना आपा खो बैठते हैं। परिणामस्वरूप इन्हें लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिंह राशि के जातक गुस्से में सबकुछ बर्बाद कर बैठते हैं। गुस्से के दौरान कोई कोई इनके सामने होता है,उसे इनकी क्रोध का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सिंह राशि के जातकों को अपनी इस कमजोरी को दूर करने से लिए मंगलवार के दिन हनुमानजी जी को चोला अर्पित करना चाहिए और मंगलवार का व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से क्रोध में कमी आती है। यह भी पढ़ें: धनतेरस पर बन रहा है धन योग का दुर्लभ संयोग, 5 राशि के जातकों को होगा बंपर धन लाभ!---विज्ञापन---
---विज्ञापन---