Angarak Yog 2026 Rashifal: फरवरी 2026 का महीना ग्रहों की गतिविधियों और हलचलों का खास माह साबित होने के योग दर्शा रहा है. इस माह में मंगल ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति वहां बैठे राहु ग्रह से होगी, जो इस राशि में मई 2025 से ही विराजमान हैं. इन दोनों ग्रहों यानी मंगल और राहु की युति को ज्योतिष शास्त्र में 'अंगारक योग' कहा जाता है, जो एक शुभ योग नहीं है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन आचार्य बताते हैं, मंगल-राहु का यह योग 2 अप्रैल, 2026 तक प्रभावी रहेगा, जब तक कि मंगल ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश नहीं कर जाते हैं. इस योग के असर से फरवरी का महीना 5 राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है. इस दौरान दुर्घटना, धन हानि, तनाव और मानसिक दबाव बढ़ने के संकेत हैं. आइए जानते हैं, किन 5 राशियों को इस दौरान बेहद संभलकर रहना चाहिए?
---विज्ञापन---
मेष राशि
फरवरी 2026 में मेष राशि वालों के लिए अंगारक योग सतर्क रहने का संकेत देता है. इस समय आप छोटी-मोटी दुर्घटनाओं और चोट से प्रभावित हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में अनावश्यक खर्च या नुकसान की संभावना रहेगी. परिवार और मित्रों के साथ संवाद में तनाव बढ़ सकता है. मानसिक रूप से बेचैनी और अस्थिरता महसूस हो सकती है. यह समय अपने निर्णय सोच-समझकर लेने का है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खासकर पेट और रक्त संबंधित परेशानियों से बचाव करें.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Hindu Beliefs: पर्स, तिजोरी समेत इन 5 चीजों को कभी न रखें खाली, वरना बिगड़ता है धन योग और बरकत
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह समय संतुलन बनाए रखने का है. अंगारक योग के प्रभाव से अचानक आर्थिक दबाव या पैसों की कमी महसूस हो सकती है. कार्यस्थल पर सहयोगियों या अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना है. परिवार में छोटे विवाद बढ़ सकते हैं. मानसिक तनाव और नींद की परेशानी हो सकती है. वाहन या मशीनरी का उपयोग करते समय विशेष सावधानी रखें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, छोटे-छोटे रोग जल्दी बढ़ सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना चुनौतीपूर्ण रहेगा. कामकाज में अनजाने उलझनों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि या निवेश में नुकसान की संभावना रहेगी. रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है, खासकर परिवार और जीवनसाथी के साथ. मानसिक दबाव और चिंता बढ़ सकती है. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें. गुस्से में लिए गए निर्णय भविष्य में समस्याएं बढ़ा सकते हैं.
तुला राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना चुनौतीपूर्ण रहेगा. धन और स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां बढ़ सकती हैं. अचानक खर्च या आर्थिक तनाव संभव है. पारिवारिक और सामाजिक संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. मानसिक दबाव और बेचैनी महसूस होगी. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. गुस्से में निर्णय लेने से बचें. स्वास्थ्य में विशेष ध्यान दें, खासकर हृदय और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं से बचाव करें.
कुंभ राशि
तुला राशि वालों के लिए फरवरी का समय सतर्कता और संयम का होगा. अंगारक योग के प्रभाव से रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. आर्थिक मामलों में नुकसान या अनावश्यक खर्च होने के योग हैं. मानसिक दबाव और चिंता बढ़ सकती है. कामकाज में अचानक बाधाएं आने की संभावना रहेगी. वाहन और यात्रा में सतर्क रहें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें, नींद और भोजन का ध्यान रखें. अपने निर्णय सोच-समझकर लें और तनाव से दूर रहने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें: Palmistry Secrets: कलाई की ये लकी लाइन देती है व्यक्ति को लंबी उम्र और अपार धन-संपत्ति का योग
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.